ETV Bharat / state

पांच दिन के मुख्यमंत्री सतीश सिंह के बेटे सुनील कुमार जदयू में शामिल, नीतीश के विकास कार्यों की सराहना - JDU membership

Sunil Kumar joined JDU बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेताओं का दल बदल शुरू है. जदयू में लगातार इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. पिछले दिनों समस्तीपुर जिले के कई राजद नेता जदयू में शामिल हुए थे. आज पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार जदयू की सदस्यता ग्रहण की. पढ़ें, विस्तार से.

सुनील कुमार जदयू में शामिल
सुनील कुमार जदयू में शामिल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 9:48 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने आज 18 अगस्त को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पर्ची देकर सुनील कुमार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, सिद्धांत एवं विकास कार्यों में विश्वास जताते हुए जदयू में शामिल होने की बात कही.

पार्टी को मिलेगी मजबूतीः प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सुनील कुमार के आने से पार्टी को भागलपुर और खगड़िया के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे एनडीए गठबंधन को इसका फायदा होगा. इस मौके विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल एवं प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार मौजूद थे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यशैली का आज हर कोई कायल है. यही कारण है कि आये दिन जदयू परिवार का विस्तार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में 14 करोड़ बिहारवासियों का दिल और विश्वास दोनों को जीता है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

कौन थे सतीश प्रसाद सिंहः सतीश प्रसाद सिंह ने 1968 में राज्य के सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री पद संभाला था. उन्होंने केवल पांच दिनों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की, जो उन्हें इस पद पर सबसे कम समय तक रहने वाला नेता बनाता है. वह बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले पहले मुख्यमंत्री थे. भारतीय शोषित क्रांति दल (BSKD) के नेता के रूप में, उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों और सशक्तीकरण के लिए काम किया.

इसे भी पढ़ेंः तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने आज 18 अगस्त को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पर्ची देकर सुनील कुमार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, सिद्धांत एवं विकास कार्यों में विश्वास जताते हुए जदयू में शामिल होने की बात कही.

पार्टी को मिलेगी मजबूतीः प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सुनील कुमार के आने से पार्टी को भागलपुर और खगड़िया के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे एनडीए गठबंधन को इसका फायदा होगा. इस मौके विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल एवं प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार मौजूद थे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यशैली का आज हर कोई कायल है. यही कारण है कि आये दिन जदयू परिवार का विस्तार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में 14 करोड़ बिहारवासियों का दिल और विश्वास दोनों को जीता है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

कौन थे सतीश प्रसाद सिंहः सतीश प्रसाद सिंह ने 1968 में राज्य के सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री पद संभाला था. उन्होंने केवल पांच दिनों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की, जो उन्हें इस पद पर सबसे कम समय तक रहने वाला नेता बनाता है. वह बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले पहले मुख्यमंत्री थे. भारतीय शोषित क्रांति दल (BSKD) के नेता के रूप में, उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों और सशक्तीकरण के लिए काम किया.

इसे भी पढ़ेंः तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.