ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को, 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी BJP - Hindu gaurav Divas - HINDU GAURAV DIVAS

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को मनाई (Hindu gaurav Divas) जाएगी. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक अभियान शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि को भाजपा 'हिंदू गौरव दिवस' के तौर पर मनाने जा रही है. इस संबंध में 21 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.


इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक भी हुई है. बीजेपी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 21 अगस्त, तृतीय पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी. कल्याण सिंह के पौत्र और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर लखनऊ महानगर और जिले के पदाधिकारियों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक को संबोधित किया और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित की.


पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बाबूजी एक सर्वमान्य नेता रहे हैं और उनकी पुण्यतिथि पर सभी समाज और वर्ग के लोग उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते हैं, इसलिए इस वर्ष उनकी पुण्यतिथि को 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मनाते हुए बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.


प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन सहित बड़ी संख्या में लोग पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बैठक समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.


मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि भाजपा पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, अन्य जिलों से आए विधायक सीपी सिंह, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र लोधी, देवेंद्र राजपूत, हरि ओम, पार्षद दल उपनेता सुशील तिवारी पम्मी, बोर्ड उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लखनऊ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें : Hindu Gaurav Diwas : गृह मंत्री अमित शाह बोले- कल्याण सिंह के कार्यों को पीएम मोदी ने अंजाम तक पहुंचाया

यह भी पढ़ें : नए अध्यक्ष पर मंथन, BJP ने 17 अगस्त को बुलाई बड़ी बैठक, संगठनात्मक और विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा - BJP to hold meet on Aug 17

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक अभियान शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि को भाजपा 'हिंदू गौरव दिवस' के तौर पर मनाने जा रही है. इस संबंध में 21 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.


इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक भी हुई है. बीजेपी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 21 अगस्त, तृतीय पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी. कल्याण सिंह के पौत्र और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर लखनऊ महानगर और जिले के पदाधिकारियों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक को संबोधित किया और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित की.


पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बाबूजी एक सर्वमान्य नेता रहे हैं और उनकी पुण्यतिथि पर सभी समाज और वर्ग के लोग उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते हैं, इसलिए इस वर्ष उनकी पुण्यतिथि को 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मनाते हुए बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.


प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन सहित बड़ी संख्या में लोग पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बैठक समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.


मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि भाजपा पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, अन्य जिलों से आए विधायक सीपी सिंह, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र लोधी, देवेंद्र राजपूत, हरि ओम, पार्षद दल उपनेता सुशील तिवारी पम्मी, बोर्ड उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लखनऊ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें : Hindu Gaurav Diwas : गृह मंत्री अमित शाह बोले- कल्याण सिंह के कार्यों को पीएम मोदी ने अंजाम तक पहुंचाया

यह भी पढ़ें : नए अध्यक्ष पर मंथन, BJP ने 17 अगस्त को बुलाई बड़ी बैठक, संगठनात्मक और विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा - BJP to hold meet on Aug 17

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.