देहरादून: हल्द्वानी में हुई आगजनी और पथराव की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा हल्द्वानी हिंसा ने हम सबकी साख पर बट्टा लगाया है. उन्होंने कहा इस घटना में किसका फेलियोर है वो स्थिति काबू में आने के बाद देखा जाएगा. हरीश रावत ने कहा अभी सभी को संयम बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा शांति के लिए संयम जरुरी है. संयम से ही सौहार्द आता है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी के जनमानस को बधाई देते हुए कहा कि उकसाने के बावजूद वहां के लोगों ने स्थितियों को पोलराइज नहीं होने दिया. उन्होंने कहा हल्द्वानी में हुई आगजनी और पथराव की घटना हम सबके लिए बट्टा है, मगर वहां अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. कर्फ्यू लगा हुआ है. इन हालातों में हम सब चाहेंगे कि वहां जल्दी शांति स्थापित हो, उसके बाद इस मसले पर भी बातचीत होगी कि हल्द्वानी में हुई हिंसा में कहां पर चूक हुई.
हरीश रावत ने कहा यह हल्द्वानी ही नहीं बल्कि हम सब पर दाग लगा है, क्योंकि इस तरह की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा जिस तरह आजकल जरा जरा सी बातों को भी सांप्रदायिक रूप दिए जाने के प्रयास किए जाते रहे है, वह कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. हरीश रावत ने कहा हल्द्वानी में भड़का बवाल एक प्रशासनिक सवाल भी है, उसका भी समाधान निकलना चाहिए. उन्होंने कहा हल्द्वानी में शांति स्थापित हो और इसके लिए आवश्यक है कि संयम बरता जाए. संयम प्रशासन के साथ-साथ जनता को भी बरतना होगा, तभी सौहार्द की ओर बढ़ा जा सकता है.