हल्द्वानी/देहरादून: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करके पांचों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस को विजयी बनाएं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनसेवा के लिए संकल्पित हैं. प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की समझ राष्ट्रीय स्तर के समसामयिक विषयों पर बहुत गहरी है. ऐसे में वो राष्ट्रीय स्तर पर हमको नेतृत्व करने में सक्षम हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल हमारे राज्य के बुद्धिमान नेता हैं. जिससे वो पौड़ी का नेतृत्व करते हुए उत्तराखंड को अपने साथ जोड़कर रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से वीरेंद्र रावत और नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी हमारे भविष्य की संभावनाएं हैं. इन दोनों नेताओं में हम बहुत कुछ अपने भविष्य का निवेश देखते हैं. ऐसे में यही निवेश आने वाले समय में उत्तराखंड के काम आने वाला है.
हल्द्वानी में बाइक रैली: हल्द्वानी में नैनीताल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी लालकुआं पहुंचे और कांग्रेस द्वारा आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए और एक जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच प्रकाश जोशी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. जिसमें उनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे एक बड़े अंतर से वह इस चुनाव को जीतने की ओर अग्रसर हैं.
प्रकाश जोशी ने कहा कि युवाओं के दिल की धड़कन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट हल्द्वानी आ रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस और युवाओं में उत्साह देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने गुजरात को ठीक करने की जरूरत है. इसके बाद उत्तराखंड की चिंता करें.
ये भी पढ़ें-