ETV Bharat / state

योगी सरकार के बजट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछे सवाल, पीडीए को क्या मिलेगा - Akhilesh Yadav BJP question

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार का बजट पेश होने से पहले कई सवाल पूछे हैं. साथ ही सरकार पर तंज भी कसा है.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:29 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के सोमवार को पेश होने वाले बजट को लेकर कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का. सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है? दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है. वह 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट.

अखिलेश के सवाल

- इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी.
- ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा.
- ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा.
- ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है.
- ⁠किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फसल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं.
- ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही कीमत मिलेगी या नहीं.
- ⁠महिलाओं को बेखौफ घर से निकलने की आजादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं.
- ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं.
- ⁠अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आवंटन है.
- ⁠पानी घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है.
- ⁠गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है.
- बिजली के नए प्लांटों के लिए कितना बजट है.
- ⁠नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं.
साथ ही लिखा है कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार में कितना प्रावधान है, कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें.

यह भी पढ़ें : एक्स पर अखिलेश यादव को पछाड़ सीएम योगी बने देश के सीएम नंबर वन, अब हो गए इतने फॉलोवर

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी है भू-माफियाओं की पार्टी, वोट बैंक बचाने के लिए आडवाणी को दिया भारत रत्न

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के सोमवार को पेश होने वाले बजट को लेकर कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का. सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है? दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है. वह 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट.

अखिलेश के सवाल

- इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी.
- ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा.
- ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा.
- ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है.
- ⁠किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फसल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं.
- ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही कीमत मिलेगी या नहीं.
- ⁠महिलाओं को बेखौफ घर से निकलने की आजादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं.
- ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं.
- ⁠अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आवंटन है.
- ⁠पानी घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है.
- ⁠गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है.
- बिजली के नए प्लांटों के लिए कितना बजट है.
- ⁠नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं.
साथ ही लिखा है कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार में कितना प्रावधान है, कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें.

यह भी पढ़ें : एक्स पर अखिलेश यादव को पछाड़ सीएम योगी बने देश के सीएम नंबर वन, अब हो गए इतने फॉलोवर

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी है भू-माफियाओं की पार्टी, वोट बैंक बचाने के लिए आडवाणी को दिया भारत रत्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.