देहरादून: कांग्रेस में लगातार पार्टी छोड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. इस कड़ी में अब दिनेश अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. दिनेश अग्रवाल ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद आज बीजेपी के प्रदेश स्तरीय कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी में ज्वाइन कर ली.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान लिए जा रहे तमाम फैसलों को लेकर नाराज थे. हालांकि, उन्हें कांग्रेस के कई नेताओं ने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से खफा होकर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.
वहीं, कांग्रेस ने आनन-फानन में दिनेश अग्रवाल को 6 साल के लिए पार्टी से भी निकाल दिया था. आज बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी कार्यालय में दिनेश अग्रवाल की ज्वाइनिंग के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मौजूद रहे. इसके अलावा हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी दौरान कार्यालय में नजर आए.
दिनेश अग्रवाल बोले- उन्हें कोई लालच नहीं, बीजेपी से नहीं की किसी पद की डिमांड: इससे पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पहले भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. ऐसे में दिनेश अग्रवाल के बीजेपी में आने के बाद आगे भी दल बदल का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान बीजेपी में शामिल होने वाले दिनेश अग्रवाल ने कहा कि आज कांग्रेस में नेतृत्व की कमी दिखाई देती है. उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है, उन्हें किसी तरह का न तो कोई लालच है और न ही उन्होंने किसी पद की डिमांड बीजेपी से की है.
ये भी पढ़ें-