ETV Bharat / state

सलिल कपूर को 5 लोग कर रहे थे परेशान..., आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी दिल्ली पुलिस - SALIL KAPOOR SUICIDE Case - SALIL KAPOOR SUICIDE CASE

एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने आत्महत्या कर ली थी. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मौके से ज‍िस सुसाइड नोट को बरामद क‍िया, उसमें सल‍िल कपूर ने 5 लोगों पर प्रताड़‍ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सलिल कपूर के आत्महत्या के पीछे 5 लोग
सलिल कपूर के आत्महत्या के पीछे 5 लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 4:44 PM IST

नई द‍िल्‍ली: एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वे 70 वर्ष के थे. तीन मंज‍िला मकान के ग्राउंड फ्लोर में बने पूजा रूम से सलिल कपूर का शव बरामद हुआ था. उनके सुसाइड करने के पीछे की वजह उनकी आर्थ‍िक परेशान‍ियां बताई जा रही है. उनके शव के पास से पुल‍िस को सुसाइड नोट मिला था. अब उससे यह बात सामने आई है क‍ि उनको 5 लोगों की तरफ से परेशान क‍िया जा रहा था.

5 लोगों पर प्रताड़‍ित करने के गंभीर आरोप: द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मौके से ज‍िस सुसाइड नोट को बरामद क‍िया, उसमें सल‍िल कपूर ने खुद पर आर्थिक बोझ और पांच लोगों द्वारा प्रताड़‍ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सलिल कपूर ने लिखा है, "चार लोगों से कर्ज लिया था, वो उसे चुकाने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. ये लोग कर्ज चुकाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया है. आरोपी धमकियां भी देते थे, जिससे वो तंग आ गए." हालांक‍ि, पुलिस ने जांच जारी रहने का हवाला देते हुए लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया. द‍िल्‍ली पुल‍िस अब इस सुसाइड नोट में ल‍िखे गए पांच नामों को काफी गंभीरता से जांच कर रही है.

एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर के आत्महत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस
एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर के आत्महत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (etv bharat)

सलिल की भाभी ने भी इसी बंगले में की थी आत्महत्या: ज‍िस बंगले में सल‍िल कपूर ने खुदकुशी की है, चार साल पहले जनवरी 2020 में उनकी भाभी नताशा कपूर ने भी आत्महत्या की थी. उनकी तरफ से भी सुसाइड स्‍पॉट पर एक नोट छोड़ा गया था. हालांकि, इसमें स‍िर्फ यही ल‍िखा था क‍ि पर‍िवार के सदस्‍य अपना ख्‍याल रखें.

एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर का घर, जहां की आत्महत्या
एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर का घर, जहां की आत्महत्या (etv bharat)

सल‍िल 9 करोड़ के फ्रॉड मामले हुए थे अरेस्ट: सल‍िल कूपर 2015 में उस समय ज्‍यादा चर्चाओं में आए थे जब द‍िल्‍ली पुल‍िस की ईओडब्‍ल्‍यू ने उनको साउथ द‍िल्‍ली के डिफेंस कॉलोनी में 9 करोड़ के फ्रॉड के एक मामले में अरेस्‍ट क‍िया था. उनके ख‍िलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले पहले से दर्ज हैं. पहले मामले में सतिंदर नाथ मैरा नाम का शख्‍स ने आरोप लगाया था कि उसने सल‍िल कपूर के पारिवारिक मित्र प्रशांत कपूर को इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए 13 करोड़ रुपये दिए थे. जब कपूर से रकम लौटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने 7 पोस्ट-डेटेड चेक जारी कर द‍िए थे जो बाउंस हो गए थे. जांच के दौरान कपूर को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.

दूसरे मामले में सल‍िल पर 4 करोड़ के फ्रॉड का आरोप: एटलस साइकिल्स के पूर्व प्रमुख के खिलाफ दूसरा मामला तब सामने आया था जब सुनीता बंसल नाम की एक महिला ने कंप्‍लेंट दर्ज करवाई थी. मह‍िला ने आरोप लगाया था क‍ि कपूर ने उनसे 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वे 70 वर्ष के थे. तीन मंज‍िला मकान के ग्राउंड फ्लोर में बने पूजा रूम से सलिल कपूर का शव बरामद हुआ था. उनके सुसाइड करने के पीछे की वजह उनकी आर्थ‍िक परेशान‍ियां बताई जा रही है. उनके शव के पास से पुल‍िस को सुसाइड नोट मिला था. अब उससे यह बात सामने आई है क‍ि उनको 5 लोगों की तरफ से परेशान क‍िया जा रहा था.

5 लोगों पर प्रताड़‍ित करने के गंभीर आरोप: द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मौके से ज‍िस सुसाइड नोट को बरामद क‍िया, उसमें सल‍िल कपूर ने खुद पर आर्थिक बोझ और पांच लोगों द्वारा प्रताड़‍ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सलिल कपूर ने लिखा है, "चार लोगों से कर्ज लिया था, वो उसे चुकाने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. ये लोग कर्ज चुकाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया है. आरोपी धमकियां भी देते थे, जिससे वो तंग आ गए." हालांक‍ि, पुलिस ने जांच जारी रहने का हवाला देते हुए लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया. द‍िल्‍ली पुल‍िस अब इस सुसाइड नोट में ल‍िखे गए पांच नामों को काफी गंभीरता से जांच कर रही है.

एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर के आत्महत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस
एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर के आत्महत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (etv bharat)

सलिल की भाभी ने भी इसी बंगले में की थी आत्महत्या: ज‍िस बंगले में सल‍िल कपूर ने खुदकुशी की है, चार साल पहले जनवरी 2020 में उनकी भाभी नताशा कपूर ने भी आत्महत्या की थी. उनकी तरफ से भी सुसाइड स्‍पॉट पर एक नोट छोड़ा गया था. हालांकि, इसमें स‍िर्फ यही ल‍िखा था क‍ि पर‍िवार के सदस्‍य अपना ख्‍याल रखें.

एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर का घर, जहां की आत्महत्या
एटलस साइक‍िल्‍स के पूर्व चेयरमैन सलिल कपूर का घर, जहां की आत्महत्या (etv bharat)

सल‍िल 9 करोड़ के फ्रॉड मामले हुए थे अरेस्ट: सल‍िल कूपर 2015 में उस समय ज्‍यादा चर्चाओं में आए थे जब द‍िल्‍ली पुल‍िस की ईओडब्‍ल्‍यू ने उनको साउथ द‍िल्‍ली के डिफेंस कॉलोनी में 9 करोड़ के फ्रॉड के एक मामले में अरेस्‍ट क‍िया था. उनके ख‍िलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले पहले से दर्ज हैं. पहले मामले में सतिंदर नाथ मैरा नाम का शख्‍स ने आरोप लगाया था कि उसने सल‍िल कपूर के पारिवारिक मित्र प्रशांत कपूर को इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए 13 करोड़ रुपये दिए थे. जब कपूर से रकम लौटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने 7 पोस्ट-डेटेड चेक जारी कर द‍िए थे जो बाउंस हो गए थे. जांच के दौरान कपूर को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.

दूसरे मामले में सल‍िल पर 4 करोड़ के फ्रॉड का आरोप: एटलस साइकिल्स के पूर्व प्रमुख के खिलाफ दूसरा मामला तब सामने आया था जब सुनीता बंसल नाम की एक महिला ने कंप्‍लेंट दर्ज करवाई थी. मह‍िला ने आरोप लगाया था क‍ि कपूर ने उनसे 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 4, 2024, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.