ETV Bharat / state

बाहर से हरियाली, अंदर से खोखला, लोहरदगा के जंगलों पर वन माफियाओं की बुरी नजर - FORESTS MAFIA IN LOHARDAGA

लोहरगदा में वन माफिया हावी हैं. उनकी बुरी नजर जंगलों पर है. प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद जंगलों की कटाई रुक नहीं रही है.

forests-being-cut-down-on-large-scale-by-the-mafia-in-lohardaga
लोहरदगा में कटे पड़े पेड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 6:16 PM IST

लोहरदगा: जिले के जंगलों पर वन माफियाओं की बुरी नजर है. जंगलों की हरियाली को वन माफिया द्वारा लगातार नष्ट किया जा रहा है. लकड़ियों के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. जंगल अंदर से खोखले होते जा रहे हैं. हरियाली बचाने को लेकर वन विभाग का सुस्त रवैया वन माफियाओं को बढ़ावा दे रहा है. हालांकि वन विभाग ने कार्रवाई भी की है. बावजूद इसके वन माफिया वन विभाग से दो कदम आगे हैं, जिसका खामियाजा प्रकृति को उठाना पड़ रहा है.

अंदर से खोखले होते जा रहे जंगल

लोहरदगा के पेशरार प्रखंड के ऊपर तुरियाडीह, चपाल, केकरांग, जवाखाड़ आदि क्षेत्र में जंगल अंदर से खोखले होते जा रहे हैं. जंगल माफिया थोड़े से पैसों के लिए हरे-हरे पेड़ों की बलि दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण को लालच देकर वन माफिया अपना काम निकालते हैं. हालत ऐसी है कि जंगल बाहर से तो हरे-भरे नजर आते हैं, लेकिन जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही, हर तरफ कटे हुए पेड़ नजर आते हैं. मौजूदा हालात ऐसी है कि जंगल वन माफियाओं के आसान निशाने पर हैं.

संवाददाता विक्रम कुमार चौहान की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जिले के कुल क्षेत्रफल का लगभग 32-35 प्रतिशत वन क्षेत्र है. लोहरदगा जिले में कुल 44.36 वर्ग किलोमीटर में वनाच्छादित क्षेत्र है. लोहरदगा जिले के किस्को, पेशरार, सेन्हा में ज्यादातर क्षेत्र और कुडू ब्लॉक के कुछ क्षेत्र में घने जंगल हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पेशरार और किस्को के जंगलों में लकड़ी और वन माफिया नजर डाले हुए हैं. मौजूदा समय में वन विभाग ने लकड़ियों की अवैध तस्करी के मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. कई गाड़ियां भी जब्त की गई है. इसके बावजूद पेड़ों की कटाई थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन जंगलों को काटा जा रहा है. हरियाली को नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जंगल काटने पहुंचे BCCL के अधिकारी पर हमला, देखें वीडियो

गिरिडीह में वन बचाव समिति की कोशिश लाई रंग, कटाई पर रोक लगने के बाद घना हुआ जंगल

लोहरदगा: जिले के जंगलों पर वन माफियाओं की बुरी नजर है. जंगलों की हरियाली को वन माफिया द्वारा लगातार नष्ट किया जा रहा है. लकड़ियों के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. जंगल अंदर से खोखले होते जा रहे हैं. हरियाली बचाने को लेकर वन विभाग का सुस्त रवैया वन माफियाओं को बढ़ावा दे रहा है. हालांकि वन विभाग ने कार्रवाई भी की है. बावजूद इसके वन माफिया वन विभाग से दो कदम आगे हैं, जिसका खामियाजा प्रकृति को उठाना पड़ रहा है.

अंदर से खोखले होते जा रहे जंगल

लोहरदगा के पेशरार प्रखंड के ऊपर तुरियाडीह, चपाल, केकरांग, जवाखाड़ आदि क्षेत्र में जंगल अंदर से खोखले होते जा रहे हैं. जंगल माफिया थोड़े से पैसों के लिए हरे-हरे पेड़ों की बलि दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण को लालच देकर वन माफिया अपना काम निकालते हैं. हालत ऐसी है कि जंगल बाहर से तो हरे-भरे नजर आते हैं, लेकिन जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही, हर तरफ कटे हुए पेड़ नजर आते हैं. मौजूदा हालात ऐसी है कि जंगल वन माफियाओं के आसान निशाने पर हैं.

संवाददाता विक्रम कुमार चौहान की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जिले के कुल क्षेत्रफल का लगभग 32-35 प्रतिशत वन क्षेत्र है. लोहरदगा जिले में कुल 44.36 वर्ग किलोमीटर में वनाच्छादित क्षेत्र है. लोहरदगा जिले के किस्को, पेशरार, सेन्हा में ज्यादातर क्षेत्र और कुडू ब्लॉक के कुछ क्षेत्र में घने जंगल हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पेशरार और किस्को के जंगलों में लकड़ी और वन माफिया नजर डाले हुए हैं. मौजूदा समय में वन विभाग ने लकड़ियों की अवैध तस्करी के मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. कई गाड़ियां भी जब्त की गई है. इसके बावजूद पेड़ों की कटाई थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन जंगलों को काटा जा रहा है. हरियाली को नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जंगल काटने पहुंचे BCCL के अधिकारी पर हमला, देखें वीडियो

गिरिडीह में वन बचाव समिति की कोशिश लाई रंग, कटाई पर रोक लगने के बाद घना हुआ जंगल

Last Updated : Dec 14, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.