ETV Bharat / state

'पत्नी ने जीना दुश्वार कर दिया है', सुसाइड नोट छोड़ रहस्यमय तरीके से गायब हुए नवादा के वनपाल - nawada forester missing

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 4:22 PM IST

Nawada Forester Missing: नवादा में एक वनपाल अचानक गायब हो गए हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. जाने से पहले वनपाल ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Nawada Forester Missing
नवादा के वनपाल गायब (Etv Bharat)

नवादा: 'मैं अपनी पत्नी से परेशान हो गया हूं. वह बार-बार बोलती है कि आपका अफेयर किसी के साथ चल रहा है.' नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय वन विभाग में कार्यरत वनपाल अरविंद रजक ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसके बाद से उनका कुछ अता पता नहीं है. वनपाल मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात से अपने सरकारी आवास से रहस्यमय तरीके से लापता हैं.

सुसाइड नोट छोड़ गायब हुए वनपाल: वनपाल ने जाने से पहले कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसमें उन्होंने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात कही है.इसकी सूचना जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दिया है. सूचना के बाद विभागीय अधिकारी के होश उड़े हुए हैं. बहरहाल अभी कोई भी पदाधिकारी वनपाल के संबंध में कुछ बयान देने से बच रहे हैं.

नवादा के वनपाल गायब
वनपाल ने लिखा सुसाइड नोट (Etv Bharat)

नहीं मिला कोई सुराग: वन प्रमंडल पदाधिकारी ने फोटो के साथ वनपाल के गायब होने की सूचना सोशल मीडिया में साझा किया है. वनपाल के सुसाइड नोट छोड़कर गायब होने के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. साथ ही वन विभाग उनकी तलाश में जोर-शोर से लगा है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?: सुसाइड नोट में वनपाल ने लिखा है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं. वह बार -बार बोलती है कि आपका अफेयर किसी के साथ चल रहा है ,परंतु वैसा नहीं. मैं अपने होश में सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं. क्योंकि मैं अपनी पत्नी की कलह से बहुत परेशान हो गया हूं. उसे मुझपर विश्वास नहीं. किसी के बहकावे में आकर उसने मेरा जीना दुश्वार कर दिया है. मुझे खोजने की कोशिश कोई नहीं करें .शायद मैं इस दुनिया में ही नहीं रहूं .मेरे साथ जो हो रहा उसका जिम्मेदार कोई नहीं.

नवादा डीएफओ की लोगों से अपील: नवादा डीएफओ राजीव रंजन ने रहस्यमयी तरीके से लापता वनपाल की बरामदगी के लिए आम लोगों से अपील करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें उन्होंने कहा जिन लोगों को ये दिखे तो हमें सूचित करें. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9631078349 भी जारी किया है. डीएफओ बहरहाल फोन नहीं उठा रहे हैं ,जिससे कुछ विशेष जानकारी नहीं मिली है.

"अगर आपको ये शख्स दिखे तो हमें सूचना दे. आप मुझे वनपाल के बारे में जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर 9631078349 पर कॉल कर सकते हैं."- राजीव रंजन, नवादा डीएफओ

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग एयरफोर्स रिटायर अधिकारी ने की आत्महत्या, पैसों का था विवाद - suicide In Motihari

नवादा: 'मैं अपनी पत्नी से परेशान हो गया हूं. वह बार-बार बोलती है कि आपका अफेयर किसी के साथ चल रहा है.' नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय वन विभाग में कार्यरत वनपाल अरविंद रजक ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसके बाद से उनका कुछ अता पता नहीं है. वनपाल मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात से अपने सरकारी आवास से रहस्यमय तरीके से लापता हैं.

सुसाइड नोट छोड़ गायब हुए वनपाल: वनपाल ने जाने से पहले कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसमें उन्होंने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात कही है.इसकी सूचना जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दिया है. सूचना के बाद विभागीय अधिकारी के होश उड़े हुए हैं. बहरहाल अभी कोई भी पदाधिकारी वनपाल के संबंध में कुछ बयान देने से बच रहे हैं.

नवादा के वनपाल गायब
वनपाल ने लिखा सुसाइड नोट (Etv Bharat)

नहीं मिला कोई सुराग: वन प्रमंडल पदाधिकारी ने फोटो के साथ वनपाल के गायब होने की सूचना सोशल मीडिया में साझा किया है. वनपाल के सुसाइड नोट छोड़कर गायब होने के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. साथ ही वन विभाग उनकी तलाश में जोर-शोर से लगा है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?: सुसाइड नोट में वनपाल ने लिखा है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं. वह बार -बार बोलती है कि आपका अफेयर किसी के साथ चल रहा है ,परंतु वैसा नहीं. मैं अपने होश में सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं. क्योंकि मैं अपनी पत्नी की कलह से बहुत परेशान हो गया हूं. उसे मुझपर विश्वास नहीं. किसी के बहकावे में आकर उसने मेरा जीना दुश्वार कर दिया है. मुझे खोजने की कोशिश कोई नहीं करें .शायद मैं इस दुनिया में ही नहीं रहूं .मेरे साथ जो हो रहा उसका जिम्मेदार कोई नहीं.

नवादा डीएफओ की लोगों से अपील: नवादा डीएफओ राजीव रंजन ने रहस्यमयी तरीके से लापता वनपाल की बरामदगी के लिए आम लोगों से अपील करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें उन्होंने कहा जिन लोगों को ये दिखे तो हमें सूचित करें. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9631078349 भी जारी किया है. डीएफओ बहरहाल फोन नहीं उठा रहे हैं ,जिससे कुछ विशेष जानकारी नहीं मिली है.

"अगर आपको ये शख्स दिखे तो हमें सूचना दे. आप मुझे वनपाल के बारे में जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर 9631078349 पर कॉल कर सकते हैं."- राजीव रंजन, नवादा डीएफओ

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग एयरफोर्स रिटायर अधिकारी ने की आत्महत्या, पैसों का था विवाद - suicide In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.