ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वनकर्मियों को अर्द्धनग्न कर पीटा, रेंजरों के पैसे-मोबाइल लूटे, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम - Rangers Beaten in Gariaband

छत्तीसगढ़ के उदंती अभ्यरण्य में अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने वनकर्मियों को अर्द्धनग्न कर जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं गांववालों ने वन कर्मियों के कपड़े उतरवाए, मोबाइल-पैसे भी छीन लिए, सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की. जिसके बाद किसी तरह वन कर्मी जान बचाकर भागे. घायल रेंजर तथा वन कर्मचारियों का मैनपुर अस्पताल में इलाज जारी है. शिकायत मिलने पर पुलिस हमला करने वालों के खिलाफ आगे कार्रवाई करने में जुटी है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 12:19 PM IST

RANGERS BEATEN STRIPPED AND ROBBED
वनकर्मियों से मारपीट (ETV Bharat)

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में वन विभाग की टीम से मारपीट की घटना सामने आ रही है. गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेंजर सहित वन विभाग की टीम से बदसलूकी, मारपीट और लूटपाट किया गया है. हालात ऐसे थे कि वन कर्मचारियों को बिना कपड़ों के जान बचाकर वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. उदंती के शोभा क्षेत्र की यह घटना है.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट : जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वन विभाग की टीम गरियाबंद जिले के उदंती अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा के कुछ लोग वन भूमि में अवैध रूप से जुताई का काम कर रहे थे. इसी दौरान जब उन लोगों ने वन अमले को देखा, तो सभी आरोपी वहां से अपने वाहन लेकर भाग निकले. अवैध कब्जा धारियों के जाने के बाद वन अमला उस जगह का मुआयना करने लगी. तभी गांव की ओर से करीब 25-30 लोग मौके पर आ धमके. अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया.

कपड़े उतरवाए, मोबाइल-पैसे भी छीने : रेंजर समेत वन कर्मचारियों को पकड़ने के बाद उन लोगों ने रेंजर और बाकी तीनों वन कर्मियों के साथ बदसलुकी करने लगे. उन्होंने वन कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल-पैसे भी छीन लिया. फिर वन कर्मियों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान उन लोगों ने सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद वन कर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे और साड़ी लपेटकर थाने पहुंचे. घायल रेंजर और वन कर्मचारियों को पुलिस ने इलाज के लिए थाने से मैनपुर अस्पताल लाया गया है, जहां चारों का इलाज किया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस : घायल रेंजर समेत वन कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 25 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

ओडिशा के पुरी से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा LIVE - Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, 92 साल में पहली बार मौसी के घर टेंट में विराजमान होंगे महाप्रभु - Jagannath Rath Yatra 2024
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में वन विभाग की टीम से मारपीट की घटना सामने आ रही है. गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेंजर सहित वन विभाग की टीम से बदसलूकी, मारपीट और लूटपाट किया गया है. हालात ऐसे थे कि वन कर्मचारियों को बिना कपड़ों के जान बचाकर वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. उदंती के शोभा क्षेत्र की यह घटना है.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट : जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वन विभाग की टीम गरियाबंद जिले के उदंती अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा के कुछ लोग वन भूमि में अवैध रूप से जुताई का काम कर रहे थे. इसी दौरान जब उन लोगों ने वन अमले को देखा, तो सभी आरोपी वहां से अपने वाहन लेकर भाग निकले. अवैध कब्जा धारियों के जाने के बाद वन अमला उस जगह का मुआयना करने लगी. तभी गांव की ओर से करीब 25-30 लोग मौके पर आ धमके. अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया.

कपड़े उतरवाए, मोबाइल-पैसे भी छीने : रेंजर समेत वन कर्मचारियों को पकड़ने के बाद उन लोगों ने रेंजर और बाकी तीनों वन कर्मियों के साथ बदसलुकी करने लगे. उन्होंने वन कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल-पैसे भी छीन लिया. फिर वन कर्मियों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान उन लोगों ने सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद वन कर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे और साड़ी लपेटकर थाने पहुंचे. घायल रेंजर और वन कर्मचारियों को पुलिस ने इलाज के लिए थाने से मैनपुर अस्पताल लाया गया है, जहां चारों का इलाज किया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस : घायल रेंजर समेत वन कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 25 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

ओडिशा के पुरी से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा LIVE - Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, 92 साल में पहली बार मौसी के घर टेंट में विराजमान होंगे महाप्रभु - Jagannath Rath Yatra 2024
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.