उत्तरकाशी: जनपद के चारों ओर जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. जिससे गर्मी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात बाड़ाहाट रेंज में ज्ञानसू आवासीय बस्ती के ऊपर वन क्षेत्र में आग फैली, जो शुक्रवार तक भी नहीं बुझ पाई. वहीं मुखेम रेंज के जंगल फिर वनाग्नि की चपेट में आ गए हैं. धू-धूकर जलते जंगलों से शहर के आसमान में धुंध छाई हुई है. हालांकि वन विभाग के कर्मचारी दिन रात आग बुझाने में जुटे हैं.
बाड़ाहाट रेंज के ज्ञानसू के ऊपर वन क्षेत्र में आग लग गई. जो देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र में फैल गई. सूचना पर एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसने आग को आवासीय बस्ती की तरफ फैलने से रोका. लेकिन यह आग शुक्रवार को भी नहीं बुझ पाई. उधर, मुखेम रेंज के डांग, पोखरी व दिलसौड़ गांव से लगा जंगल फिर वनाग्नि की चपेट में आ गया है. शुक्रवार दिनभर जलते जंगल से धुएं का गुबार उठता रहा. शहर के चारों तरफ जल रहे जंगल से आसमान में धुंध फैलती जा रही है. वहीं जंगलों में फैली आग से अमूल्य वन संपदा के साथ वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.
वहीं आग से लोगों को आंखों में जलन का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगी आग को बुझाना वन कर्मियों के लिए चुनौती बना हुआ है. प्रभागीय वन अधिकारी डीपी बडौनी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए टीम जुटी हुई है. शीघ्र ही जंगलों में लगी आग पर काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा आम लोगों को कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में सहयोग भी किया. इसके साथ ही उन्होंने आग लगाने वाले व्यक्ति के नाम बताने पर उचित इनाम देने की बात भी कही.
पिथौरागढ़ और बेरीनाग में धधक रहे जंगल: जंगलों में लगी आग दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही है. हालत इस कदर खराब हो गये है कि आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है. जिससे लोग परेशान हो गए हैं. स्वास के बीमारियों को धुएं से परेशानी हो रही है. वन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी आड़े आ रही है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में वनाग्नि के अभी तक 52 वनाग्नि की घटनाएं आई सामने, बागेश्वर में मंदिर में लगी आग