हरिद्वार: इन दिनों बारिश के चलते सांप आबादी क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं. मानसून सीजन में भारी बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है और सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुस जाते हैं. वहीं हरिद्वार में रामघाट के पास एक गेस्ट हाउस के किचन में अजगर घुस गया. किचन में अजगर दिखाई देने से गेस्ट हाउस कर्मियों में हड़कंप मच गया.
किचन में घुसा अजगर: हरिद्वार के वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह हरिद्वार के रामघाट के पास एक गेस्ट हाउस के किचन में अजगर देखने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू किया. बताया कि टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. उन्होंने बरसात के सीजन में लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की.
वन अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील: शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सांप बारिश होने के कारण अपने बिलों से निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों के आसपास पहुंच जाते हैं. इसलिए इन दिनों में सांपों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले अधिक दिखती है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. हरिद्वार वन प्रभाग की टीम 24 घंटे तैयार है. कोई भी वन्यजीव यदि आपको दिखता है तो वन विभाग को इसकी सूचना दें. वन विभाग की टीम घरों या फिर उक्त स्थान पर आकर वन्य जीव को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने का कार्य करेगी.
पढ़ें-अचानक 40 जहरीले सांपों के बीच पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, फिर...