ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आग लगाते 6 लोग गिरफ्तार, अपनी नर्सरी तक नहीं बचा पाया वन विभाग, 21 हजार पौधे जले - Rudraprayag Forest Fire - RUDRAPRAYAG FOREST FIRE

Forest Department Team Caught Six People, Rudraprayag Forest Fire केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के तहत सेंचुरी इलाका केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा के जंगलों में आग लगा रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग पुनाड़ रेंज की नर्सरी में आग लगने से 21 हजार से ज्यादा नई पौध जलकर राख हो गई. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि जब वन विभाग अपनी नर्सरी ही नहीं बचा पा रहा है तो जंगल कैसे बचाएगा?

Forest Department Team Caught Six People
आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार (फोटो- वन विभाग, रुद्रप्रयाग)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 4:54 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:42 PM IST

रुद्रप्रयाग में जंगल में आग (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव जारी है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास वन विभाग की नर्सरी में तक आग लग गई. जिससे काफी संख्या में नई पौध जलकर राख हो गई. अभी तक पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जल गए हैं. उधर, केदारनाथ वन्य प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल मार्ग पर हरे-भरे जंगलों में आग लगा रहे 6 लोगों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग जंगल में आग (फोटो- ईटीवी भारत)

अपनी नर्सरी भी नहीं बचा पाया वन विभाग, जंगल क्या बचाएगा? इन दिनों पहाड़ों में फायर सीजन चल रहा है. हरे-भरे जंगल जलकर राख हो रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जंगलों की भयावह स्थिति बनी हुई है. रुद्रप्रयाग रेंज पुनाड़ में वन विभाग अपनी नर्सरी में भी लाग लगने से नहीं बचा पाया. नर्सरी में आग लगने के कारण करीब 21 हजार पौध जलकर नष्ट हो गई है. इनमें आंवला, शीशम, बांस, दाडिम और मेहल की प्रजाति शामिल है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग में धुंध (फोटो- ईटीवी भारत)

रामबाड़ा के पास आग लगाते 6 लोग रंगे हाथ गिरफ्तार: पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ चुका है. लगातार जल रहे जंगलों के कारण जंगली जानवरों का अस्तित्व भी संकट में पड़ गया है. जंगली जानवरों ने अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर दिया है. वहीं, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जो अपनी ओछी मानसिकता के चलते जंगल सुलगा रहे हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा के निकट हरे-भरे जंगल में आग लगा रहे 6 लोगों को भी वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग में वनाग्नि (फोटो- ईटीवी भारत)

ये लोग सुलगा रहे थे केदारनाथ सेंचुरी का जंगल: वन विभाग ने मस्तान सिंह, राजेंद्र खत्री, मनोज चंद्र, देवेंद्र लाल, शाहिल चंद्र, जयेंद्र सिंह को पकड़ा है. ये सभी रुद्रप्रयाग जिले के ही रहने वाले हैं. ये लोग केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामाबाड़ा के पास मीठापानी के जंगलों में आग लगा रहे थे. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने आग लगाते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं में कार्रवाई की गई है.

Rudraprayag Forest Fire
वन विभाग की नर्सरी खाक (फोटो- ईटीवी भारत)

"बीती 5 मई को 6 लोग केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत सेंचुरी क्षेत्र में केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से आग लगा रहे थे. इन आरोपियों को मौके से ही पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है." - अभिमन्यु सिंह, डीएफओ रुद्रप्रयाग वन प्रभाग

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग में जंगल में आग (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव जारी है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास वन विभाग की नर्सरी में तक आग लग गई. जिससे काफी संख्या में नई पौध जलकर राख हो गई. अभी तक पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जल गए हैं. उधर, केदारनाथ वन्य प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल मार्ग पर हरे-भरे जंगलों में आग लगा रहे 6 लोगों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग जंगल में आग (फोटो- ईटीवी भारत)

अपनी नर्सरी भी नहीं बचा पाया वन विभाग, जंगल क्या बचाएगा? इन दिनों पहाड़ों में फायर सीजन चल रहा है. हरे-भरे जंगल जलकर राख हो रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जंगलों की भयावह स्थिति बनी हुई है. रुद्रप्रयाग रेंज पुनाड़ में वन विभाग अपनी नर्सरी में भी लाग लगने से नहीं बचा पाया. नर्सरी में आग लगने के कारण करीब 21 हजार पौध जलकर नष्ट हो गई है. इनमें आंवला, शीशम, बांस, दाडिम और मेहल की प्रजाति शामिल है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग में धुंध (फोटो- ईटीवी भारत)

रामबाड़ा के पास आग लगाते 6 लोग रंगे हाथ गिरफ्तार: पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ चुका है. लगातार जल रहे जंगलों के कारण जंगली जानवरों का अस्तित्व भी संकट में पड़ गया है. जंगली जानवरों ने अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर दिया है. वहीं, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जो अपनी ओछी मानसिकता के चलते जंगल सुलगा रहे हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा के निकट हरे-भरे जंगल में आग लगा रहे 6 लोगों को भी वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

Rudraprayag Forest Fire
रुद्रप्रयाग में वनाग्नि (फोटो- ईटीवी भारत)

ये लोग सुलगा रहे थे केदारनाथ सेंचुरी का जंगल: वन विभाग ने मस्तान सिंह, राजेंद्र खत्री, मनोज चंद्र, देवेंद्र लाल, शाहिल चंद्र, जयेंद्र सिंह को पकड़ा है. ये सभी रुद्रप्रयाग जिले के ही रहने वाले हैं. ये लोग केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामाबाड़ा के पास मीठापानी के जंगलों में आग लगा रहे थे. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने आग लगाते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं में कार्रवाई की गई है.

Rudraprayag Forest Fire
वन विभाग की नर्सरी खाक (फोटो- ईटीवी भारत)

"बीती 5 मई को 6 लोग केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत सेंचुरी क्षेत्र में केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से आग लगा रहे थे. इन आरोपियों को मौके से ही पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है." - अभिमन्यु सिंह, डीएफओ रुद्रप्रयाग वन प्रभाग

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.