भागलपुर: बाढ़ अपने साथ लोगों के लिए कई मुसीबत लेकर आती है. कई ऐसे जीव-जंतु भी अपने साथ लाती है जो लोगों के लिए मौत का कारण बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा भागलपुर गंगा के सीढ़ी घाट में देखकर लोग सहम गए हैं. जी हां, गंगा नदी में रसेल वाइपर को देख भागलपुरवासियों के मन में खौफ बैठ गया है.
गांधी घाट पर लोगों के उड़े होश: दरअसल भागलपुर के बरारी स्थिति सीढ़ी घाट पर रसेल वाइपर को देखने के बाद लोगों के मन में डर बना हुआ है. मौजूद लोगों में काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बरारी स्थिति सीढ़ी पर रोजाना लोग गंगा स्नान करने जाते हैं. इसी दौरान घाट पर अचानक रसेल वाइपर को देखने के बाद लोग काफी डर गए. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को कॉल कर इसकी जानकारी दी. वहीं सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सांप को अपने साथ ले गई.
काफी मात्रा में जहर छोड़ता है रासेल वाइपर: यह सांप बहुत बड़ा नहीं होता है. लगभग तीन फीट का ही होता है, जो अजगर सांप की तरह दिखाई देता है. इसके स्किन पर गोल गोल चमकीले धब्बे बने होते हैं. कहा जाता है कि यह एक बार में काफी मात्रा में जहर इंसान के शरीर में छोड़ता है जो लोगों के लिए घातक साबित होता है.
दुनिया के जहरीले सांपों में से है एक: वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल प्रजाति का है. सांप की ये प्रजाति काफी जहरीली और खतरनाक मानी जाती है. ये सांप भारत, दक्षिणी चीन, दक्षिणपूर्व एशिया, सहित ताइवान के कई इलाकों में पाई जाती है. रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है.
"रसेल वाइपर काटता है तो 3- 5 सेकंड के बाद मनुष्य के शरीर में जो भी ब्लड है, वह पतला होने लगता है. प्रति सेकंड मनुष्य की स्थिति खराब होने लगती है. अगर समय पर इलाज नहीं मिला तो इसके काटने से मौत भी हो सकती है." - डॉ. संजीत कुमार, वन विभाग, भागलपुर
भागलपुर में आए दिन मिल रहे रसेल वाइपर: भागलपुर में गंगा नदी का पानी बढ़ने के बाद घाट किनारे जहरीले सांप देखे जा रहे हैं. रसेल वाइपर सांप की भागलपुर में पिछले कुछ सालों से बेतहासा वृद्धि हुई है. यह अंडा नही देती बल्कि एकबार में 40 से अधिक बच्चे देती है. भागलपुर में अब शहरी इलाके में भी ये सांप घूम रहे हैं और कभी किसी के घर तो किसी के मकान को ठिकाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें