ETV Bharat / state

कॉर्बेट में बाघ के हमले से बचने का नायाब तरीका! मुखौटा लगाकर गश्त कर रहे वनकर्मी - FOREST OFFICER WEARING MASK

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:57 PM IST

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask कॉर्बेट पार्क में वनकर्मी बाघों को चकमा देने के लिए मुखौटा लगाकर गश्त करे रहे हैं. इसके अलावा स्मार्ट स्टिक और एंटी एनिमल डिटरेंट स्प्रे भी दिया गया है. ताकि, शिकारी जानवरों के हमले से बचने में मदद मिल सके.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
कॉर्बेट नेशनल पार्क में मुखौटे पहनकर गश्त
मुखौटा लगाकर गश्त कर रहे वनकर्मी

रामनगर: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बात करें तो बीते 15 सालों में 30 से ज्यादा वनकर्मी गश्त के दौरान वन्यजीवों के हमले में मारे जा चुके हैं. ऐसे में वन्यजीवों के हमले से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने नया प्रयोग किया है. जिसके तहत वनकर्मी सिर पर पीछे पर मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे हैं. कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो इसका मकसद शिकारी जानवरों को चकमा देना है. इसके अलावा वनकर्मियों को कई सुविधाओं से लैस स्मार्ट स्टिक भी दिया गया है.

कॉर्बेट पार्क में मौजूद हैं 260 से ज्यादा बाघ और 1000 से ज्यादा हाथी: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन हमेशा पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में मुस्तैद दिखाई देता है. कॉर्बेट पार्क में 260 से ज्यादा बाघ और 1000 से ज्यादा हाथी पाए जाते हैं. यहां के वनकर्मी रात और दिन वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त करते हैं. कॉर्बेट पार्क में गश्त के दौरान बाघ और हाथी के हमले में कई वनकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा बाघ आबादी क्षेत्र में भी ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे वनकर्मी

मुखौटा से बाघ को दिया जा सकता है चकमा: वहीं, लगातार वन कर्मियों पर हो रहे हमलों को देखते हुए पार्क प्रशासन ने अब एक नया प्रयोग किया है. जिसमें वनकर्मी मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे हैं. कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी बीट के इंचार्ज डिप्टी रेंजर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाघ पार्क के कई स्टाफ पर हमला कर चुका है. ऐसे में अब वनकर्मी पीछे सिर पर मुखौटा लगाकर गश्त कर रहे हैं. क्योंकि, बाघ आगे से नहीं पीछे से अटैक करता है. ऐसे में मुखौटा देखकर उसे ऐसा लगेगा कि सामने से आदमी आ रहा है. ताकि, वो एकदम से अटैक न करे.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
कॉर्बेट में मुस्तैद वनकर्मी

एंटी एनिमल डिटरेंट स्प्रे भी दिया गया: कॉर्बेट पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मुखौटा लगाकर वनकर्मी गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा एक एंटी एनिमल डिटरेंट स्प्रे (Anti Animal Deterrent Spray) भी दिया गया है. जिससे जानवर को भी नुकसान न पहुंचे और वनकर्मी भी अपना बचाव कर पाएं. मुखौटा पहनकर गश्त करने की वजह ये है कि अक्सर बाघ पीछे से हमला करने की कोशिश करते हैं.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
वनकर्मियों से खास बातचीत

वन कर्मियों के हाथ में रहेगा स्मार्ट स्टिक: सीटीआर डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि वनकर्मी सिर पर पीछे से मुखौटा टाइगर को चकमा देने के लिए पहनते हैं. जिससे बाघ अगर पीछे से हमला करने की कोशिश करे तो उसे पीछे की साइड भी चेहरा लगे और वो कंफ्यूज हो जाए. इतनी देर में वन कर्मियों को बचने का मौका मिल जाए. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान टॉर्च, साइरन, चार्जिंग और हल्की करंट की सुविधा से लैस स्मार्ट स्टिक भी दिया गया है. जिससे अगर बाघ या अन्य शिकारी जानवर आ जाए तो उसे हल्का करंट लगे और वनकर्मी तब तक अलर्ट हो जाए.

ये भी पढ़ें-

मुखौटा लगाकर गश्त कर रहे वनकर्मी

रामनगर: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बात करें तो बीते 15 सालों में 30 से ज्यादा वनकर्मी गश्त के दौरान वन्यजीवों के हमले में मारे जा चुके हैं. ऐसे में वन्यजीवों के हमले से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने नया प्रयोग किया है. जिसके तहत वनकर्मी सिर पर पीछे पर मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे हैं. कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो इसका मकसद शिकारी जानवरों को चकमा देना है. इसके अलावा वनकर्मियों को कई सुविधाओं से लैस स्मार्ट स्टिक भी दिया गया है.

कॉर्बेट पार्क में मौजूद हैं 260 से ज्यादा बाघ और 1000 से ज्यादा हाथी: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन हमेशा पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में मुस्तैद दिखाई देता है. कॉर्बेट पार्क में 260 से ज्यादा बाघ और 1000 से ज्यादा हाथी पाए जाते हैं. यहां के वनकर्मी रात और दिन वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त करते हैं. कॉर्बेट पार्क में गश्त के दौरान बाघ और हाथी के हमले में कई वनकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा बाघ आबादी क्षेत्र में भी ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे वनकर्मी

मुखौटा से बाघ को दिया जा सकता है चकमा: वहीं, लगातार वन कर्मियों पर हो रहे हमलों को देखते हुए पार्क प्रशासन ने अब एक नया प्रयोग किया है. जिसमें वनकर्मी मुखौटा पहनकर गश्त कर रहे हैं. कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी बीट के इंचार्ज डिप्टी रेंजर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाघ पार्क के कई स्टाफ पर हमला कर चुका है. ऐसे में अब वनकर्मी पीछे सिर पर मुखौटा लगाकर गश्त कर रहे हैं. क्योंकि, बाघ आगे से नहीं पीछे से अटैक करता है. ऐसे में मुखौटा देखकर उसे ऐसा लगेगा कि सामने से आदमी आ रहा है. ताकि, वो एकदम से अटैक न करे.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
कॉर्बेट में मुस्तैद वनकर्मी

एंटी एनिमल डिटरेंट स्प्रे भी दिया गया: कॉर्बेट पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मुखौटा लगाकर वनकर्मी गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा एक एंटी एनिमल डिटरेंट स्प्रे (Anti Animal Deterrent Spray) भी दिया गया है. जिससे जानवर को भी नुकसान न पहुंचे और वनकर्मी भी अपना बचाव कर पाएं. मुखौटा पहनकर गश्त करने की वजह ये है कि अक्सर बाघ पीछे से हमला करने की कोशिश करते हैं.

Forest Department Officer Patrolling Wearing Mask
वनकर्मियों से खास बातचीत

वन कर्मियों के हाथ में रहेगा स्मार्ट स्टिक: सीटीआर डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि वनकर्मी सिर पर पीछे से मुखौटा टाइगर को चकमा देने के लिए पहनते हैं. जिससे बाघ अगर पीछे से हमला करने की कोशिश करे तो उसे पीछे की साइड भी चेहरा लगे और वो कंफ्यूज हो जाए. इतनी देर में वन कर्मियों को बचने का मौका मिल जाए. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान टॉर्च, साइरन, चार्जिंग और हल्की करंट की सुविधा से लैस स्मार्ट स्टिक भी दिया गया है. जिससे अगर बाघ या अन्य शिकारी जानवर आ जाए तो उसे हल्का करंट लगे और वनकर्मी तब तक अलर्ट हो जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.