टिहरी: जिले की घनसाली विधानसभा सीट के अखोड़ी क्षेत्र में जुलाई माह से अब तक तीन बच्चों को निवाला बनाने वाले नरभक्षी गुलदार को आखिरकार वन विभाग चार महीने बाद मारने में सफल हो पाया है. आतंक का पर्याय बने गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों को राहत की सांस ली है.
टिहरी के हमलावर गुलदार को मारा गया: गौरतलब हो कि टिहरी जिले के घनसाली के हिंदाव अखोड़ी क्षेत्र में पिछले चार महीने से नरभक्षी गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान थे. पिछले चार माह में नरभक्षी गुलदार तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका था. इस गुलदार को मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम ने मार गिराया है. पिछले चार महीने से शिकारी दल गांव में डेरा डाले हुए था. मंगलवार रात वन विभाग को सफलता हाथ लगी है. गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या ये वही गुलदार है जिसने तीन बच्चों को मारा था. डॉक्टर ने गुलदार के सैंपल भी ले लिए हैं.
उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक है: गौरतलब है कि उत्तराखंड में गुलदारों का भयानक आतंक है. राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां गुलदार लोगों पर हमला न कर रहे हों. अक्टूबर के महीने में गुलदारों ने बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में एक ही दिन में 2 बच्चों की जान ले ली थी. मई के महीने में श्रीनगर में एक महिला की गोद से गुलदार उसके बच्चे को झपट कर ले गया था. पालतू जानवरों को गुलदार द्वारा उठा ले जाने के वीडियो आए दिन सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: टिहरी में दिनदहाड़े गुलदार ने लड़की को बनाया निवाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल