ETV Bharat / state

राजसमंद में छत से गिरा विदेशी नागरिक, अस्पताल में मौत - Foreigner dies in Rajsamand - FOREIGNER DIES IN RAJSAMAND

Foreigner dies in Rajsamand, राजस्थान के राजसमंद में छत से गिरकर एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. साथ ही जिला पुलिस ने विदेशी नागरिक की मौत से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर विदेश मंत्रालय को भेजा है.

Foreigner dies in Rajsamand
Foreigner dies in Rajsamand (ETV BHARAT RAJASTHAN)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 10:10 PM IST

Updated : May 2, 2024, 10:21 PM IST

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह (ETV BHARAT RAJASTHAN)

राजसमंद. जिले के दरीबा माइंस में काम करने वाले एक विदेशी युवक की मोबाइल पर बात करते वक्त छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. हादसे के बाद उसे दरीबा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही फोरेंसिक व एमओबी टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए. घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही विदेशी युवक की मौत को लेकर राजसमंद जिला पुलिस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजा है.

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि दरीबा माइंस में काम करने वाले विदेशी कर्मी पेरू निवासी 38 वर्षीय लुइस एंजेल मोबाइल पर बात करते समय से छत से नीचे गिए गए. हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद उन्हें तत्काल दरीबा स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - पुष्कर में ब्रिटिश सैलानी की मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती - British Tourist Dies

सूचना पर उदयपुर से फोरेंसिक यूनिट, जिला मोबाइल युनिट व एमओबी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया. साथ ही आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही अनुसंधान में जुटे पुलिस अधिकारी व जवानों को खास दिशा निर्देश दिए. वहीं, मृतक जुइस एंजेल के भाई मारकोस की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना पुलिस ने अकाल मौत होने का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही शव उसके भाई मारकोस को सौंप दिया गया.

पुलिस ने विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट : दरीबा में स्थित पेरू कॉम्प्लेक्स रेजिडेंशियल एरिया में मोबाइल पर बात करते वक्त नीचे गिरने से लुइस एंजेल की मौत हो गई. इस पर रेलमगरा थाना पुलिस व राजसमंद जिला पुलिस ने लुइस एंजेल की मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की. साथ ही मृतक के वीजा, पोसपोर्ट व आईडी दस्तावेज सहित हादसे में मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है. घटना को लेकर दिनभर दरीबा माइंस में गहमागहमी का माहौल बना रहा. जांच को लेकर पेरू कॉम्प्लेक्स रेजिडेंशियल एरिया में स्थित क्वार्टर को पुलिस सुरक्षा में ले लिया. साथ ही रेलमगरा थाना पुलिस इस प्रकरण की हर एंगल से जांच कर रही है.

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह (ETV BHARAT RAJASTHAN)

राजसमंद. जिले के दरीबा माइंस में काम करने वाले एक विदेशी युवक की मोबाइल पर बात करते वक्त छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. हादसे के बाद उसे दरीबा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही फोरेंसिक व एमओबी टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए. घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही विदेशी युवक की मौत को लेकर राजसमंद जिला पुलिस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजा है.

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि दरीबा माइंस में काम करने वाले विदेशी कर्मी पेरू निवासी 38 वर्षीय लुइस एंजेल मोबाइल पर बात करते समय से छत से नीचे गिए गए. हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद उन्हें तत्काल दरीबा स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - पुष्कर में ब्रिटिश सैलानी की मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती - British Tourist Dies

सूचना पर उदयपुर से फोरेंसिक यूनिट, जिला मोबाइल युनिट व एमओबी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया. साथ ही आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही अनुसंधान में जुटे पुलिस अधिकारी व जवानों को खास दिशा निर्देश दिए. वहीं, मृतक जुइस एंजेल के भाई मारकोस की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना पुलिस ने अकाल मौत होने का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही शव उसके भाई मारकोस को सौंप दिया गया.

पुलिस ने विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट : दरीबा में स्थित पेरू कॉम्प्लेक्स रेजिडेंशियल एरिया में मोबाइल पर बात करते वक्त नीचे गिरने से लुइस एंजेल की मौत हो गई. इस पर रेलमगरा थाना पुलिस व राजसमंद जिला पुलिस ने लुइस एंजेल की मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की. साथ ही मृतक के वीजा, पोसपोर्ट व आईडी दस्तावेज सहित हादसे में मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है. घटना को लेकर दिनभर दरीबा माइंस में गहमागहमी का माहौल बना रहा. जांच को लेकर पेरू कॉम्प्लेक्स रेजिडेंशियल एरिया में स्थित क्वार्टर को पुलिस सुरक्षा में ले लिया. साथ ही रेलमगरा थाना पुलिस इस प्रकरण की हर एंगल से जांच कर रही है.

Last Updated : May 2, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.