ETV Bharat / state

मनाली के मढ़ी में दुर्घटना का शिकार हुआ पैराग्लाइडर, विदेशी महिला की मौत

मनाली में एक पैराग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में चेक गणराज्य की महिला पर्यटक की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 6:07 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में देश विदेश से लाखों सैलानी आते हैं. मनाली में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी होती हैं. ऐसे में यहां कई दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. मनाली के मढ़ी में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं पैराग्लाइडर उड़ा रही विदेशी महिला की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है.

मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और अब इस बारे विदेशी दूतावास को भी सूचित किया गया है. यह घटना बीते दिन की है. जब विदेशी महिला मढ़ी में पैराग्लाइडिंग कर रही थी. इस दौरान अचानक पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया और वह नीचे गिर गया, जिसके चलते पैराग्लाइडर उड़ा रही विदेशी महिला की मौत हो गई. लोगों ने घटना के बारे में मनाली पुलिस को सूचित किया था और सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. महिला मनाली में घूमने आई थी और पैराग्लाइडिंग का भी शौक रखती थी. पैराग्लाइडिंग के दौरान ही उसकी मौत हो गई. महिला चेक गणराज्य की रहने वाली थीं. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण महिला का बैलेंस बिगड़ गया था. इसके चलते पैराग्लाइडर क्रैश हो गया. हादसे के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'चेक गणराज्य की रहने वाली मिसुर्सवा डिटा केसका मढ़ी में पैराग्लाइडिंग कर रही थीं. मनाली पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है.'

वहीं, मंगलवार को भी बीर-बिलिंग में एक बेल्जियम पैराग्लाइडर की मौत हो गई थी. पैराग्लाइडर अपना पैराशूट नहीं खोल पाया था. यह दुर्घटना उस समय हुई थी जब अलग-अलग उड़ान भरने वाले दो पैराग्लाइडर हवा में टकरा गए, जिससे बेल्जियम के पैराग्लाइडर फेयरेट की मौत हो गई. हादसे में पोलिश पैराग्लाइडर घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें: बुरे सपने में बदल गई दिवाली की रात, 16 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में देश विदेश से लाखों सैलानी आते हैं. मनाली में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी होती हैं. ऐसे में यहां कई दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. मनाली के मढ़ी में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं पैराग्लाइडर उड़ा रही विदेशी महिला की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है.

मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और अब इस बारे विदेशी दूतावास को भी सूचित किया गया है. यह घटना बीते दिन की है. जब विदेशी महिला मढ़ी में पैराग्लाइडिंग कर रही थी. इस दौरान अचानक पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया और वह नीचे गिर गया, जिसके चलते पैराग्लाइडर उड़ा रही विदेशी महिला की मौत हो गई. लोगों ने घटना के बारे में मनाली पुलिस को सूचित किया था और सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. महिला मनाली में घूमने आई थी और पैराग्लाइडिंग का भी शौक रखती थी. पैराग्लाइडिंग के दौरान ही उसकी मौत हो गई. महिला चेक गणराज्य की रहने वाली थीं. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण महिला का बैलेंस बिगड़ गया था. इसके चलते पैराग्लाइडर क्रैश हो गया. हादसे के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'चेक गणराज्य की रहने वाली मिसुर्सवा डिटा केसका मढ़ी में पैराग्लाइडिंग कर रही थीं. मनाली पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है.'

वहीं, मंगलवार को भी बीर-बिलिंग में एक बेल्जियम पैराग्लाइडर की मौत हो गई थी. पैराग्लाइडर अपना पैराशूट नहीं खोल पाया था. यह दुर्घटना उस समय हुई थी जब अलग-अलग उड़ान भरने वाले दो पैराग्लाइडर हवा में टकरा गए, जिससे बेल्जियम के पैराग्लाइडर फेयरेट की मौत हो गई. हादसे में पोलिश पैराग्लाइडर घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें: बुरे सपने में बदल गई दिवाली की रात, 16 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.