ETV Bharat / state

आमेर हाथी स्टैंड के रैंप से फिसलकर विदेशी महिला पर्यटक हुई चोटिल - Foreign female tourist injured

जयपुर के आमेर महल में घुमने आई साउथ अफ्रीका की एक महिला पर्यटक का रैंप पर पैर फिसल गया, जिससे वो घायल हो गई. पर्यटक का प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई.

FOREIGN FEMALE TOURIST INJURED
विदेशी महिला पर्यटक चोटिल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:18 PM IST

जयपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर में हाथी स्टैंड के रैंप से फिसलकर विदेशी महिला पर्यटक के चोटिल होने की घटना सामने आई है. गुरुवार को विदेशी महिला पर्यटक हाथी सवारी करने के लिए आमेर हाथी स्टैंड के रैंप पर चढ़ रही थी. इस दौरान वह फिसलकर नीचे गिर गई, जिससे महिला को सिर और अन्य जगहों पर चोटें आई है. एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला पर्यटक को आमेर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया. महिला पर्यटक साउथ अफ्रीका निवासी धनवती अहीर बताई जा रही है.

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के मुताबिक गुरुवार को साउथ अफ्रीका की रहने वाली विदेशी महिला पर्यटक घूमने के लिए आमेर आई थी. आमेर में हाथी सवारी करने के लिए हाथी स्टैंड पर इंतजार कर रही थी. इस दौरान हाथी स्टैंड पर चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गई. गिरने से विदेशी महिला पर्यटक के सिर पर चोट लग गई. जानकारी मिलते ही आमेर महल प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचे. आमेर महल के गाइड और अन्य पर्यटकों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से महिला पर्यटक को आमेर अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया. महिला के साथ आमेर महल के गाइड्स भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : जल महल में चले रंगीन फव्वारे, लोगों में दिखा उत्साह - Colored Fountain

उपचार के बाद मिली छुट्टी : अस्पताल में महिला का सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य जांचे की गई. जांच करने पर महिला ठीक बताई जा रही है. सिर पर लगी चोट का प्राथमिक उपचार कर दिया गया. उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. आमेर महल में हाथी सवारी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहती है. ऐसे में आमेर आने वाले पर्यटक हाथी सवारी का लुत्फ उठाते हैं. इन दोनों बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर आमेर महल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

जयपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर में हाथी स्टैंड के रैंप से फिसलकर विदेशी महिला पर्यटक के चोटिल होने की घटना सामने आई है. गुरुवार को विदेशी महिला पर्यटक हाथी सवारी करने के लिए आमेर हाथी स्टैंड के रैंप पर चढ़ रही थी. इस दौरान वह फिसलकर नीचे गिर गई, जिससे महिला को सिर और अन्य जगहों पर चोटें आई है. एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला पर्यटक को आमेर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया. महिला पर्यटक साउथ अफ्रीका निवासी धनवती अहीर बताई जा रही है.

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के मुताबिक गुरुवार को साउथ अफ्रीका की रहने वाली विदेशी महिला पर्यटक घूमने के लिए आमेर आई थी. आमेर में हाथी सवारी करने के लिए हाथी स्टैंड पर इंतजार कर रही थी. इस दौरान हाथी स्टैंड पर चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गई. गिरने से विदेशी महिला पर्यटक के सिर पर चोट लग गई. जानकारी मिलते ही आमेर महल प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचे. आमेर महल के गाइड और अन्य पर्यटकों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से महिला पर्यटक को आमेर अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया. महिला के साथ आमेर महल के गाइड्स भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : जल महल में चले रंगीन फव्वारे, लोगों में दिखा उत्साह - Colored Fountain

उपचार के बाद मिली छुट्टी : अस्पताल में महिला का सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य जांचे की गई. जांच करने पर महिला ठीक बताई जा रही है. सिर पर लगी चोट का प्राथमिक उपचार कर दिया गया. उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. आमेर महल में हाथी सवारी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहती है. ऐसे में आमेर आने वाले पर्यटक हाथी सवारी का लुत्फ उठाते हैं. इन दोनों बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर आमेर महल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.