ETV Bharat / state

धनबाद निगम और महिला कॉलेज के खिलाफ फूटा फुटपाथ दुकानदारों का गुस्सा, जमकर की नारेबाजी - SSLNT College Dhanbad Footpath

Footpath vendors protest in Dhanbad. धनबाद में एसएसएलएनटी कॉलेज के सामने से हटाए जाने पर फुटपाथ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया. इससे दुकानदार नाराज थे. उनका कहना है कि उनके सामने जीविका का संकट खड़ा हो गया है.

Footpath vendors protest
Footpath vendors protest
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 11:07 AM IST

कॉलेज के खिलाफ फूटा फुटपाथ दुकानदारों का गुस्सा

धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज के सामने फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम कार्रवाई कर रहा है, जिससे फुटपाथ दुकानदारों में आक्रोश है. इसे लेकर फुटपाथ दुकानदार शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन प्राचार्य ने फुटपाथ दुकानदारों से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गये. दुकानदारों ने निगम कार्यालय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

निगम ने कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर की कार्रवाई

धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के आसपास फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को धनबाद नगर निगम ने हटा दिया है. निगम द्वारा हटाए जाने के बाद फुटपाथ दुकानदार निगम प्रशासन से मिलने पहुंचे. जहां निगम ने कॉलेज की शिकायत के आलोक में फुटपाथ दुकान हटाने की बात कही. कहा गया कि अगर प्रिंसिपल शिकायत वापस लेंगी तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार एसएसएलएनटी कॉलेज प्राचार्य से मिलने पहुंचे. लेकिन प्राचार्य ने मिलने और मांग पत्र लेने से इनकार कर दिया. जिसके विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फुटपाथ दुकानदार करेंगे उग्र आंदोलन

फुटपाथ दुकानदार नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि दुकानदारों को हटाने के बाद निगम अधिकारियों से बात की गयी तो बताया गया कि एसएसएलएनटी कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जब उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से बात करनी चाही तो उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों से मिलने से इनकार कर दिया. अब वर्षों से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों की आजीविका कैसे चलेगी? फुटपाथ दुकानदार निगम और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: रांची में दिव्यांगों का प्रदर्शन जारी, थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की

यह भी पढ़ें: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को पीएम की सौगात के बीच छात्र बैठे धरने पर, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें: दुमका पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- अविलंब छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा उठाए पुलिस

कॉलेज के खिलाफ फूटा फुटपाथ दुकानदारों का गुस्सा

धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज के सामने फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम कार्रवाई कर रहा है, जिससे फुटपाथ दुकानदारों में आक्रोश है. इसे लेकर फुटपाथ दुकानदार शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन प्राचार्य ने फुटपाथ दुकानदारों से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गये. दुकानदारों ने निगम कार्यालय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

निगम ने कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर की कार्रवाई

धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के आसपास फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को धनबाद नगर निगम ने हटा दिया है. निगम द्वारा हटाए जाने के बाद फुटपाथ दुकानदार निगम प्रशासन से मिलने पहुंचे. जहां निगम ने कॉलेज की शिकायत के आलोक में फुटपाथ दुकान हटाने की बात कही. कहा गया कि अगर प्रिंसिपल शिकायत वापस लेंगी तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार एसएसएलएनटी कॉलेज प्राचार्य से मिलने पहुंचे. लेकिन प्राचार्य ने मिलने और मांग पत्र लेने से इनकार कर दिया. जिसके विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फुटपाथ दुकानदार करेंगे उग्र आंदोलन

फुटपाथ दुकानदार नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि दुकानदारों को हटाने के बाद निगम अधिकारियों से बात की गयी तो बताया गया कि एसएसएलएनटी कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जब उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से बात करनी चाही तो उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों से मिलने से इनकार कर दिया. अब वर्षों से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों की आजीविका कैसे चलेगी? फुटपाथ दुकानदार निगम और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: रांची में दिव्यांगों का प्रदर्शन जारी, थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की

यह भी पढ़ें: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को पीएम की सौगात के बीच छात्र बैठे धरने पर, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें: दुमका पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- अविलंब छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा उठाए पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.