बेमेतरा : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्य मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश सुनाया. इसके बाद खुले आसमान में गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मंच से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बेमेतरा जिला प्रशासन के विभागों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया.
गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी : खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक मैदान तिरंगा के रंग में रंगा दिखा. कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के स्कूलों के बच्चों ने शानदार देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसने कार्यक्रम में समां बांधा. वहीं कार्यक्रम के दौरान विभागों की झांकी निकाली गई जिसमें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ऐतिहासिक बेसिक मैदान में इकट्ठा हुए थे.
शहीदों के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात : मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और शहीद सैनिकों के परिवारवालों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी भावना गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.