हरिद्वार: सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट डालने की एवज में एक ब्लॉगर ने हरिद्वार के बहादराबाद स्थित रेस्टोरेंट संचालक से एक लाख रुपये की डिमांड की. रकम न देने पर सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठान को लेकर नेगेटिव पोस्ट कर दी. अब पीड़ित ने आरोपी ब्लॉगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद हाईवे पर स्थित रेस्टोरेंट के संचालक शैलेश मोदी ने तहरीर दी. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को गोहाना, हरियाणा निवासी एक युवक रेस्टोरेंट में आया था. रेस्टोरेंट में कुछ खाने के बाद उसने बताया कि वह फेसबुक पर खाने पीने के व्यंजनों को लेकर पेज चलाता है. जिस पर अच्छी संख्या में फॉलोअर हैं. उस पेज पर वह रेस्टोरेंट के खाने की तारीफ लिखेगा. जिसके लिए एक लाख रूपए देने होंगे.
शैलेश मोदी का आरोप है कि मना करने पर वह गुस्सा हो गया और धमकी दी कि रकम न देने पर सोशल मीडिया पर नेगेटिव पोस्ट डाल देगा. इसके बाद वह धमकी देकर चला गया. अब परिचित व्यक्तियों ने उन्हें बताया कि हरियाणा निवासी फूड ब्लॉगर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रतिष्ठान के बारे में नेगेटिव पोस्ट डाली है. आरोप लगाया कि फूड ब्लॉगर ने ब्लैकमेल कर अवैध धन की मांग की और न देने पर सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार किया.
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के तीन चर्चित महिला अपराध की जांच कहां तक पहुंची? एक क्लिक में जानें, पुलिस के किए बड़े खुलासे