कुल्लू: श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर अब 14 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं. ये देश की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है. इसे अमरनाथ यात्रा से भी कठिन माना जाता है. इस साल यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से कैंप और खाने पीने की भी व्यवस्था की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने कैंप में उपलब्ध होने वाली खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी निर्धारित किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसके अलावा इन कैंप में अगर कोई तय दाम से अधिक पैसे वसूलता है, तो उस पर भी प्रशासन की ओर से कारवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्धारित मूल्य सूची के अनुसार इस यात्रा के अंतिम पड़ाव पार्वती बाग में 265 रुपए में खाना और 290 रुपए में बिस्तर उपलब्ध होगा, जबकि परांठे का मूल्य 64 रुपए और उबली हुई मैगी 65 रुपए में उपलब्ध होगी. वही, चाय का कप 43 रुपए में उपलब्ध होगा. इसी तरह अलग-अलग कैंप के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं.
प्रशासन की रेट लिस्ट
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा के सबसे पहले बेस कैंप सिंहगाड़ में खाना 95 रुपए, मैगी 32 रुपए, चाय 13 रुपए, परांठा 32, बिस्तर 106 रुपए में मिलेगा. वहीं, बराटी नाला में खाना 110 रुपए, मैगी 37 रुपए, चाय 16 रुपए, परांठा 37, बिस्तर 130 रुपए में मिलेगा. थाचडू में खाना 175 रुपए, मैगी 48 रुपए, चाय 24 रुपए, परांठा 48, बिस्तर 190 रुपए में मिलेगा. काली घाटी में खाना 200 रुपए, मैगी 54 रुपए, चाय 30 रुपए, परांठा 54 बिस्तर 225 रुपए में मिलेगा, जबकि भीम डवार में खाना 235 रुपए, मैगी 60 रुपए, चाप 38 रुपए, परांठा 60, बिस्तर 255 रुपए में मिलेगा.
सिंहगाड़ को बनाया गया बेस कैंप
सिंहगाड़ से शुरू होने वाली इस यात्रा में 5 कैंप लगाए गए हैं. बेस कैंप सिंहगाड़ को बनाया गया है, लेकिन इसके अलावा बराटी नाला, थाचडू, काली घाटी यानी कुंशा, भीम डवार, पार्वती बाग में भी कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां इस यात्रा पर जाने वाले भक्त भोजन कर सकेंगे और साथ में रात्रि ठहराव भी किया जा सकेगा.
दुकानों के बाहर लगानी होगी रेट लिस्ट
35 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक में अलग-अलग कैंप में लगने वाली दुकानों और टेंट मालिकों को अपनी दुकान के बाहर दुकान नंबर, मोबाइल नंबर के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची को प्रदर्शित करना जरूरी होगा. ऐसा न करने पर दुकानदार और उसके खिलाफ श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.
करवाना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
14 से 27 जुलाई तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करवाना होगा. अब तक 3100 भक्त ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं, जबकि अभी इस यात्रा को शुरू होने के लिए 7 दिन बाकी हैं. ऐसे में ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले भक्तों का यह आंकड़ा काफी अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
श्रद्धालुओं से अधिक रेट वसूलने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा 'श्रीखंड यात्रा के दौरान अलग अलग जगह कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं के रहने खाने-पीने की व्यवस्था है. किसी से खाद्य वस्तुओं और रुकने के अधिक पैसे न वसूले जाएं इसके लिए खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित किए गए हैं. अगर कोई अतिरिक्त पैसा वसूलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आने वाले समय के लिए ऐसे दुकानदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: "हिमाचल के मंडियों में वजन के हिसाब से ही बिकेगा सेब, दो नियम नहीं होंगे लागू"