ETV Bharat / state

दादी-चाची के साथ पहली बार वोट करने पहुंची मैथिली ठाकुर, लोगों से मतदान करने की अपील - Folk Singer Maithili Thakur Vote

Maithili Thakur Vote In Madhubani: बिहार के मधुबनी में लोक गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार मतदान किया. अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची मैथिली ठाकुर ने मधुबनी के साथ-साथ बिहार के लोगों से मतदान करने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर.

मधुबनी में अपने परिवार के साथ लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने किया मतदान
मधुबनी में अपने परिवार के साथ लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने किया मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:17 PM IST

लोक गायिका मैथिली ठाकुर (ETV Bharat)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान बिहार की लोक गायिका राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर पहली बार मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. मैथिली ठाकुर अपनी दादी-चाची सहित पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंची थी. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने जिलेवासियों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की.

लोगों से मतदान करने की अपीलः मतदान करने के बाद मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रही है. उन्होंने देश के लिए मतदान किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने देश के लिए घर से निकलकर मतदान किया है और आप लोग भी देश के लिए घर से निकलकर मतदान करें मैथिली ठाकुर के साथ उनकी दादा भी मतदान करने के लिए पहुंची.

"मैंने अपना पहला वोट दिया है. देश के लिए मैने और मेरे परिवार ने वोट दिया है. सभी मधुबनी वासियों से अपील है कि जल्द से जल्द घर से बाहर निकले और अपना अपना मतदान करें." -मैथिली ठाकुर, लोक गायिका सह राज्य स्वीप आईकॉन

मशहूर लोक गायिका हैं मैथिली ठाकुरः बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार की जानी मानी लोक गायिका हैं जिन्होंने बिहार के मधुबनी जिले से निकल कर पूरे देश में नाम कमाया है. अपनी गायिका से मैथिली भाषा को आगे बढाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मैथिली ठाकुर को स्वीप आइकॉन बनाया गया.

लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदानः चुनाव से एक दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रोड शो में भी मैथिली ठाकुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. उन्होंने जिले वासियों से मतदान करने की अपील की थी. सोमवार को मधुबनी में पांचवे चरण में मतदान हुआ. इस दौरान लाखों मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. मधुबनी में देर शाम 5 बजे तक 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

एनडीए VS महागठबंधनः मधुबनी लोकसभा सीट पर एनडीए से बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक यादव और महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अली अशरफ फातमी मैदान में हैं. सोमवार को मतदान के बाद 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः

लोक गायिका मैथिली ठाकुर (ETV Bharat)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान बिहार की लोक गायिका राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर पहली बार मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. मैथिली ठाकुर अपनी दादी-चाची सहित पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंची थी. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने जिलेवासियों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की.

लोगों से मतदान करने की अपीलः मतदान करने के बाद मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रही है. उन्होंने देश के लिए मतदान किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने देश के लिए घर से निकलकर मतदान किया है और आप लोग भी देश के लिए घर से निकलकर मतदान करें मैथिली ठाकुर के साथ उनकी दादा भी मतदान करने के लिए पहुंची.

"मैंने अपना पहला वोट दिया है. देश के लिए मैने और मेरे परिवार ने वोट दिया है. सभी मधुबनी वासियों से अपील है कि जल्द से जल्द घर से बाहर निकले और अपना अपना मतदान करें." -मैथिली ठाकुर, लोक गायिका सह राज्य स्वीप आईकॉन

मशहूर लोक गायिका हैं मैथिली ठाकुरः बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार की जानी मानी लोक गायिका हैं जिन्होंने बिहार के मधुबनी जिले से निकल कर पूरे देश में नाम कमाया है. अपनी गायिका से मैथिली भाषा को आगे बढाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मैथिली ठाकुर को स्वीप आइकॉन बनाया गया.

लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदानः चुनाव से एक दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रोड शो में भी मैथिली ठाकुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. उन्होंने जिले वासियों से मतदान करने की अपील की थी. सोमवार को मधुबनी में पांचवे चरण में मतदान हुआ. इस दौरान लाखों मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. मधुबनी में देर शाम 5 बजे तक 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

एनडीए VS महागठबंधनः मधुबनी लोकसभा सीट पर एनडीए से बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक यादव और महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अली अशरफ फातमी मैदान में हैं. सोमवार को मतदान के बाद 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.