मधुबनीः बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान बिहार की लोक गायिका राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर पहली बार मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. मैथिली ठाकुर अपनी दादी-चाची सहित पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंची थी. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने जिलेवासियों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की.
लोगों से मतदान करने की अपीलः मतदान करने के बाद मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रही है. उन्होंने देश के लिए मतदान किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने देश के लिए घर से निकलकर मतदान किया है और आप लोग भी देश के लिए घर से निकलकर मतदान करें मैथिली ठाकुर के साथ उनकी दादा भी मतदान करने के लिए पहुंची.
"मैंने अपना पहला वोट दिया है. देश के लिए मैने और मेरे परिवार ने वोट दिया है. सभी मधुबनी वासियों से अपील है कि जल्द से जल्द घर से बाहर निकले और अपना अपना मतदान करें." -मैथिली ठाकुर, लोक गायिका सह राज्य स्वीप आईकॉन
मशहूर लोक गायिका हैं मैथिली ठाकुरः बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार की जानी मानी लोक गायिका हैं जिन्होंने बिहार के मधुबनी जिले से निकल कर पूरे देश में नाम कमाया है. अपनी गायिका से मैथिली भाषा को आगे बढाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मैथिली ठाकुर को स्वीप आइकॉन बनाया गया.
लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदानः चुनाव से एक दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रोड शो में भी मैथिली ठाकुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. उन्होंने जिले वासियों से मतदान करने की अपील की थी. सोमवार को मधुबनी में पांचवे चरण में मतदान हुआ. इस दौरान लाखों मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. मधुबनी में देर शाम 5 बजे तक 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
एनडीए VS महागठबंधनः मधुबनी लोकसभा सीट पर एनडीए से बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक यादव और महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अली अशरफ फातमी मैदान में हैं. सोमवार को मतदान के बाद 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.
यह भी पढ़ेंः
- मधुबनी में इस बूथ पर वोट डालने पहुंचा फर्जी वोटर, हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस - Fake Voter Arrested In Madhubani
- मधुबनी में 11 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, 4 घंटे देर से शुरू हुई वोटिंग, आखिर क्यों नाराज थे मतदाता? - Voting in Madhubani
- मधुबनी में मतदान के दौरान 2 लोग हिरासत में, संदिग्ध गतिविधि के कारण पुलिस ने पकड़ा - Voting In Madhubani
- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद, मॉनिटरिंग सेल के जरिये पांचों सीटों पर निगरानी - Voting In Bihar