ETV Bharat / state

चुनावी सरगर्मी के बीच 'रीवा में का बा' के बाद अब 'रीवा में सब बा' वीडियो वायरल, नेहा सिंह को उसी अंदाज में जवाब - FOLK SINGER Divyani Vs Neha Singh

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 6:23 PM IST

लोकसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है और आरोप प्रत्यारोप में कोई कमी नहीं है. पिछले दिनों लोक गायिका नेहा सिंह के 'रीवा में का बा' का वीडियो वायरल होने के बाद अब उसी के जवाब में लोक गायिका दिव्याणी पाण्डेय का वीडियो वायरल हो रहा है 'रीवा में सब बा'.

FOLK SINGER DIVYANI VS NEHA SINGH
नेहा सिंह को उसी अंदाज में करारा जवाब
लोक गायिका दिव्यानी पाण्डेय ने बताया "रीवा में सब बा"

रीवा। लोकसभा चुनाव के बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचाने के साथ ही सियासी भूचाल भी ला रहे हैं. बीते दिनों बिहार की रहने वाली मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने ही अंदाज में रीवा के स्थानीय सत्तधारी नेताओ को कटघरे में खड़ा करते हुए सवालिया निशान लगाए थे. जिसमें वीडियो के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने पूछा था कि "रीवा में का बा". इसके बाद रविवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगा जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के ही अंदाज में उन्हें करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं हैं और बता रहीं हैं कि "रीवा में सब बा".

चुनावी सरगर्मी के बीच वायरल वीडियो

नेताओं के साथ जनता भी चुनावी सरगर्मी में डूबी हुई है. नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके पक्ष और विपक्षी दलों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहें हैं. बीते दिनो बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्थानीय सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं पर गाने के माध्यम से सवालिया निशान लगाए थे.

नेहा सिंह को उसी अंदाज में करारा जवाब

वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से पूछा था कि "रीवा में का बा" लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के अंदाज में ही उन्हें गीत के माध्यम से करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं है. इस बार वायरल वीडियो वाली महिला कह रही हैं कि "रीवा में सब बा".

दिव्यानी पाण्डेय ने बताया "रीवा में सब बा"

नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने वालीं दिव्यानी पाण्डेय हैं और वह भी एक मशहूर लोक गायिका हैं जो कि रीवा की ही निवासी है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय ने नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय कहती हुईं दिखाई दे रहीं है कि "रीवा में सब बा ए हो नेहा रीवा में सब बा", "अनुशासित सरकार बा चारों ओर बहार बा".

बीते दिनों वायरल हुआ था नेहा सिंह का वीडियो

बता दें की बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में गाने के माध्यम से स्थानीय सांसद और रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर विकास कार्यों को लेकर घेरने का प्रयास किया था. जिसमें उन्होंनें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को भी निशाने पर लिया था.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव में फिर नेहा सिंह ने अपनी गायिकी से छेड़ा राग, इस बार पूछा 'रीवा में का बा...'

लोक गायिका ने एमपी सरकार को बताया लप्पू-झप्पू की सरकार, शिवराज के मंत्रियों को दिया ये नाम

MP में का बा पार्टी-3 लांच, शिवराज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-व्यवस्थाओं की खोल दी पोल

नेताओं का चुनावी पैंतरा

रीवा में 26 अप्रैल को मतदान होना है और इसके लिऐ अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. चुनाव नजदीक आते-आते सत्ताधारी बीजेपी नेता और विपक्षी दल एक दूसरे को घेरने और कमजोर दिखाने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे चल रहे हैं.

लोक गायिका दिव्यानी पाण्डेय ने बताया "रीवा में सब बा"

रीवा। लोकसभा चुनाव के बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचाने के साथ ही सियासी भूचाल भी ला रहे हैं. बीते दिनों बिहार की रहने वाली मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने ही अंदाज में रीवा के स्थानीय सत्तधारी नेताओ को कटघरे में खड़ा करते हुए सवालिया निशान लगाए थे. जिसमें वीडियो के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने पूछा था कि "रीवा में का बा". इसके बाद रविवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगा जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के ही अंदाज में उन्हें करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं हैं और बता रहीं हैं कि "रीवा में सब बा".

चुनावी सरगर्मी के बीच वायरल वीडियो

नेताओं के साथ जनता भी चुनावी सरगर्मी में डूबी हुई है. नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके पक्ष और विपक्षी दलों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहें हैं. बीते दिनो बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्थानीय सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं पर गाने के माध्यम से सवालिया निशान लगाए थे.

नेहा सिंह को उसी अंदाज में करारा जवाब

वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से पूछा था कि "रीवा में का बा" लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के अंदाज में ही उन्हें गीत के माध्यम से करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं है. इस बार वायरल वीडियो वाली महिला कह रही हैं कि "रीवा में सब बा".

दिव्यानी पाण्डेय ने बताया "रीवा में सब बा"

नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने वालीं दिव्यानी पाण्डेय हैं और वह भी एक मशहूर लोक गायिका हैं जो कि रीवा की ही निवासी है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय ने नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय कहती हुईं दिखाई दे रहीं है कि "रीवा में सब बा ए हो नेहा रीवा में सब बा", "अनुशासित सरकार बा चारों ओर बहार बा".

बीते दिनों वायरल हुआ था नेहा सिंह का वीडियो

बता दें की बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में गाने के माध्यम से स्थानीय सांसद और रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर विकास कार्यों को लेकर घेरने का प्रयास किया था. जिसमें उन्होंनें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को भी निशाने पर लिया था.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव में फिर नेहा सिंह ने अपनी गायिकी से छेड़ा राग, इस बार पूछा 'रीवा में का बा...'

लोक गायिका ने एमपी सरकार को बताया लप्पू-झप्पू की सरकार, शिवराज के मंत्रियों को दिया ये नाम

MP में का बा पार्टी-3 लांच, शिवराज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-व्यवस्थाओं की खोल दी पोल

नेताओं का चुनावी पैंतरा

रीवा में 26 अप्रैल को मतदान होना है और इसके लिऐ अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. चुनाव नजदीक आते-आते सत्ताधारी बीजेपी नेता और विपक्षी दल एक दूसरे को घेरने और कमजोर दिखाने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.