ETV Bharat / state

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 12 रेल गाड़ियां रहीं लेट, आगरा में 24 जनवरी तक स्कूल बंद - आगरा मौसम

यूपी में कड़ाके की ठंड हो रही है. आगरा (Agra cold Fog schools closed) में भी लोग ठंड से परेशान हैं. कोहरे और शीतलहर का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.

ि्पे
पिे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:44 AM IST

आगरा : यूपी में कड़ाके की ठंड हो रही है. इसी क्रम में आगरा में भी कड़ाके की ठंड है. मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे तक घना कोहरा छाया हुआ था. रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आ रहा था. लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए. गलन होने की वजह से लोगों को गर्म कपड़े पहनने के बावजूद राहत नहीं मिल पा रही है.

आगरा की बात करें तो दिन के साथ अब रात का तापमान भी नीचे गिर रहा है. सोमवार को निचला तापमान महज 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह अत्यधिक गलन महसूस की गई. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम होकर 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 94 रहा. तापमान कम होने से बेहद ठंड रही.

सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.



सड़क किनारे अलाव, घरों में जले हीटर : सोमवार इतना सर्द रहा कि खुले में टिकने के लिए लोगों को लकड़ियां जलानी पड़ीं. कई स्थानों पर लोग प्लास्टिक आदि का कचरा जलाकर हाथ सेंकते पाए गए. बंद स्थानों जैसे घरों और कार्यालयों का भी यही हाल रहा. यहां रूम हीटर जलाए जाते रहे. अवकाश था, इसलिए ज्यादातर लोग घरों में ही बंद रहे. कामकाजी ठिठुरते हुए बाहर निकले.

आगरा में आठवीं तक के स्कूल 24 तक बंद : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते आगरा में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर किया है. अब 25 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. वहीं, कक्षा 9 से इंटर तक स्कूलों का समय सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहेगा. आगरा में ‘कोल्ड-डे-कंडीशन’ हैं.

मंगलवार की सुबह से ही ताजनगरी में घना कोहरा छाया रहा.
मंगलवार की सुबह से ही ताजनगरी में घना कोहरा छाया रहा.



श्रीधाम एक्सप्रेस 17:32 घंटे की देरी से पहुंची आगरा कैंट : कोहरे में ट्रेनों के घंटों लेट आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 17 घंटे 32 मिनट, रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 14 घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 9 घंटे, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से सोमवार को आगरा कैंट पहुंचीं. इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री ठंड में ठिठुरे. इसके अलावा प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे, बंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 7 घंटे, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे 05 मिनट, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 5 घंटे, नांदेड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे 08 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 5 घंटे 08 मिनट, पटना-कोटा एक्सप्रेस 4 घंटे 31 मिनट देरी से आगरा कैंट पहुंची.

यह भी पढ़ें : आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

आगरा : यूपी में कड़ाके की ठंड हो रही है. इसी क्रम में आगरा में भी कड़ाके की ठंड है. मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे तक घना कोहरा छाया हुआ था. रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आ रहा था. लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए. गलन होने की वजह से लोगों को गर्म कपड़े पहनने के बावजूद राहत नहीं मिल पा रही है.

आगरा की बात करें तो दिन के साथ अब रात का तापमान भी नीचे गिर रहा है. सोमवार को निचला तापमान महज 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह अत्यधिक गलन महसूस की गई. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम होकर 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 94 रहा. तापमान कम होने से बेहद ठंड रही.

सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.



सड़क किनारे अलाव, घरों में जले हीटर : सोमवार इतना सर्द रहा कि खुले में टिकने के लिए लोगों को लकड़ियां जलानी पड़ीं. कई स्थानों पर लोग प्लास्टिक आदि का कचरा जलाकर हाथ सेंकते पाए गए. बंद स्थानों जैसे घरों और कार्यालयों का भी यही हाल रहा. यहां रूम हीटर जलाए जाते रहे. अवकाश था, इसलिए ज्यादातर लोग घरों में ही बंद रहे. कामकाजी ठिठुरते हुए बाहर निकले.

आगरा में आठवीं तक के स्कूल 24 तक बंद : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते आगरा में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर किया है. अब 25 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. वहीं, कक्षा 9 से इंटर तक स्कूलों का समय सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहेगा. आगरा में ‘कोल्ड-डे-कंडीशन’ हैं.

मंगलवार की सुबह से ही ताजनगरी में घना कोहरा छाया रहा.
मंगलवार की सुबह से ही ताजनगरी में घना कोहरा छाया रहा.



श्रीधाम एक्सप्रेस 17:32 घंटे की देरी से पहुंची आगरा कैंट : कोहरे में ट्रेनों के घंटों लेट आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 17 घंटे 32 मिनट, रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 14 घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 9 घंटे, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से सोमवार को आगरा कैंट पहुंचीं. इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री ठंड में ठिठुरे. इसके अलावा प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे, बंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 7 घंटे, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे 05 मिनट, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 5 घंटे, नांदेड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे 08 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 5 घंटे 08 मिनट, पटना-कोटा एक्सप्रेस 4 घंटे 31 मिनट देरी से आगरा कैंट पहुंची.

यह भी पढ़ें : आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.