आगरा: सर्दी की दस्तक से कोहरे के कारण अभी से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है. अभी से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. ऐसे में खराब मौसम और कोहरे को लेकर रेलवे ने आगरा मंडल की दो ट्रेनों को एक दिसंबर-2024 से 28 फरवरी-2025 तक निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही अब एक दिसंबर से शनिवार और रविवार को लखनऊ इंटरसिटी नहीं चलेगी. इसके साथ ही ताज एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को लेकर अपडेट जारी किया गया है.
एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 04916 और 04919 को निरस्त कर दिया है. ट्रेन संख्या 04916 नई दिल्ली से कोसीकलां और ट्रेन संख्या 04919 कोसीकलां से नई दिल्ली तक संचालित होतीं थीं. अब एक दिसंबर से अगले साल की 28 फरवरी 2025 तक ये दोनों ट्रेन निरस्त रहेंगी.
एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम और कोहरे के लखनऊ इंटरसिटी समेत छह जोड़ी ट्रेनों की आवृत्ति में कमी कर दी है. लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर-2024 से शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन चलेगी. ये व्यवस्था 23 फरवरी 2025 तक रहेगी. इसके साथ ही ताज एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद किया गया है. इसी तरह से सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस एक दिसंबर-2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद रहेगी.
ट्रेनों की स्थिति
- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : तीन दिसंबर-2024 से नौ जनवरी-2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी.
- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: चार दिसंबर-2024 से दस जनवरी-2025 तक ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निरस्त रहेगी.
- आगरा-होशियारपुर एक्सप्रेस: दो दिसंबर-2024से 28 फरवरी-2025 तक ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
- होशियारपुर-आगरा एक्सप्रेस : तीन दिसंबर-2024 से एक मार्च-2025 तक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी.
ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण
- ताज एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर-2024 से 28 फरवरी-2025 तक झांसी से ग्वालियर के मध्य निरस्त रहेगी. वापसी की ग्वालियर से झांसी तक निरस्त रहेगी.
- मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दो दिसंबर-2024 से छह जनवरी-2025 तक आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन तक निरस्त रहेगी.
- हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन छह दिसंबर-2024 से 10 जनवरी-2025 तक आगरा कैंट से मथुरा तक निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ेंः पत्नी से त्रस्त रेल कर्मी ने नौकरी छोड़ी; घर छोड़कर भागा, 3 साल बाद बस की हेल्परी करते मिला