लखनऊ: केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. अब आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश होता है. लिहाजा, इस बजट से रेलवे को भी खास उम्मीदें हैं. अंतरिम बजट में रेलवे को काफी धनराशि मिली थी, जिससे यूपी में तमाम तमाम काम शुरू हुए थे. अब आम बजट से भी रेलवे के अधिकारियों को आस है. यूपी को नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिलने के साथ ही भारी भरकम बजट मिलने की संभावना जताई जा रही है. रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि बजट मिलने से रेलवे का आधारभूत ढांचा स्ट्रांग होगा. नई ट्रेनें रूट पर चलेंगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इसमें सेकेंड एंट्री की तरफ से फुटओवर ब्रिज के लिए एक लाख रुपये टोकन के रूप में मिले. ऐसे में नई धनराशि आवंटित होने की उम्मीद कम है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कार्यशालाओं को अत्याधुनिक बनाने की योजना है. वर्कशॉप मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. चारबाग लोको वर्कशॉप, आलमबाग कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप, ब्रिज वर्कशॉप के अपग्रेडेशन पर इस आम बजट में फोकस किया जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. चारबाग में 125 बेड का लोको पायलट व गार्ड रेस्टरूम बनाने, रूट रिले इंटरलॉकिंग, यार्ड रिमॉडलिंग व फोरलेन आउटर सहित आलमनगर स्टेशन के विकास और आलमनगर-उतरेटिया बाईपास डबलिंग के लिए रेलवे बजट में पैसा मिलने की उम्मीद अधिकारियों को है. इसके अलावा बाराबंकी से मल्हौर के बीच तीसरी व चौथी लाइन बनाने, लखनऊ से कानपुर के बीच स्टेशनों पर लूपलाइन, आलमनगर गुड्स शेड, गंगाघाट पर आरओबी, इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट शेड, गोमती ब्रिज मरम्मत पर रेलवे का जोर रहेगा. चारबाग, प्रतापगढ़, रायबरेली, उतेरिटया स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए भी तैयारियां की गई हैं.
सुधरेगी कॉलोनियों की दशा
रेलकर्मियों को उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कॉलोनियों की दशा में बजट से सुधार होने की उम्मीद है. इसमें बरहा कॉलोनी, सेंट्रल पावर हाउस कॉलोनी, शांतिपुरम कॉलोनी में पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग की सुविधाएं मिलने के लिए रेलवे यूनियनों की तरफ से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से गुहार लगाई गई है.
आरडीएसओ में तेज होगा रिसर्च
आरडीएसओ में रिसर्च को तेज करने के लिए अंतरिम बजट में 77 करोड़ रुपये मिले थे. 50 करोड़ रुपये के करीब प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं. ऐसे में बजट मिलने के बाद आरडीएसओ में नए ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर टक्कररोधी डिवाइस, रेलवे फ्रैक्चर, आग की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हो रहे रिसर्च को और गति मिल सकती है.
पुरी, कटरा की ट्रेनें चलेंगी
पूर्वोत्तर रेलवे के गोमतीनगर स्टेशन के डेवलप हो जाने के बाद नई ट्रेनों के संचालन की तैयारी है. यहां से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, लेकिन गोमतीनगर से पुरी व कटरा के लिए नई ट्रेनें शुरू होनी हैं. रेलवे के अधिकारियों को बजट में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ से कानपुर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी में है. रेलवे बोर्ड से ग्रीन सिग्नल और बजट मिलते ही इसे ट्रैक पर उतारने का प्लान है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सीएम ने अफसरों के कसे पेच, विकास कार्यों की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी; विश्वानाथ धाम में मत्था टेकने पहुंचे योगी
रेल बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर ध्यान, सेमी हाईस्पीड ट्रेनों पर रहेगा फोकस - Budget 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही रेल बजट पेश होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि बजट में इस बार रेलवे को क्या मिलने की उम्मीद है?
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 10:43 PM IST
लखनऊ: केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. अब आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश होता है. लिहाजा, इस बजट से रेलवे को भी खास उम्मीदें हैं. अंतरिम बजट में रेलवे को काफी धनराशि मिली थी, जिससे यूपी में तमाम तमाम काम शुरू हुए थे. अब आम बजट से भी रेलवे के अधिकारियों को आस है. यूपी को नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिलने के साथ ही भारी भरकम बजट मिलने की संभावना जताई जा रही है. रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि बजट मिलने से रेलवे का आधारभूत ढांचा स्ट्रांग होगा. नई ट्रेनें रूट पर चलेंगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इसमें सेकेंड एंट्री की तरफ से फुटओवर ब्रिज के लिए एक लाख रुपये टोकन के रूप में मिले. ऐसे में नई धनराशि आवंटित होने की उम्मीद कम है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कार्यशालाओं को अत्याधुनिक बनाने की योजना है. वर्कशॉप मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. चारबाग लोको वर्कशॉप, आलमबाग कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप, ब्रिज वर्कशॉप के अपग्रेडेशन पर इस आम बजट में फोकस किया जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. चारबाग में 125 बेड का लोको पायलट व गार्ड रेस्टरूम बनाने, रूट रिले इंटरलॉकिंग, यार्ड रिमॉडलिंग व फोरलेन आउटर सहित आलमनगर स्टेशन के विकास और आलमनगर-उतरेटिया बाईपास डबलिंग के लिए रेलवे बजट में पैसा मिलने की उम्मीद अधिकारियों को है. इसके अलावा बाराबंकी से मल्हौर के बीच तीसरी व चौथी लाइन बनाने, लखनऊ से कानपुर के बीच स्टेशनों पर लूपलाइन, आलमनगर गुड्स शेड, गंगाघाट पर आरओबी, इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट शेड, गोमती ब्रिज मरम्मत पर रेलवे का जोर रहेगा. चारबाग, प्रतापगढ़, रायबरेली, उतेरिटया स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए भी तैयारियां की गई हैं.
सुधरेगी कॉलोनियों की दशा
रेलकर्मियों को उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कॉलोनियों की दशा में बजट से सुधार होने की उम्मीद है. इसमें बरहा कॉलोनी, सेंट्रल पावर हाउस कॉलोनी, शांतिपुरम कॉलोनी में पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग की सुविधाएं मिलने के लिए रेलवे यूनियनों की तरफ से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से गुहार लगाई गई है.
आरडीएसओ में तेज होगा रिसर्च
आरडीएसओ में रिसर्च को तेज करने के लिए अंतरिम बजट में 77 करोड़ रुपये मिले थे. 50 करोड़ रुपये के करीब प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं. ऐसे में बजट मिलने के बाद आरडीएसओ में नए ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर टक्कररोधी डिवाइस, रेलवे फ्रैक्चर, आग की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हो रहे रिसर्च को और गति मिल सकती है.
पुरी, कटरा की ट्रेनें चलेंगी
पूर्वोत्तर रेलवे के गोमतीनगर स्टेशन के डेवलप हो जाने के बाद नई ट्रेनों के संचालन की तैयारी है. यहां से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, लेकिन गोमतीनगर से पुरी व कटरा के लिए नई ट्रेनें शुरू होनी हैं. रेलवे के अधिकारियों को बजट में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ से कानपुर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी में है. रेलवे बोर्ड से ग्रीन सिग्नल और बजट मिलते ही इसे ट्रैक पर उतारने का प्लान है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सीएम ने अफसरों के कसे पेच, विकास कार्यों की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी; विश्वानाथ धाम में मत्था टेकने पहुंचे योगी