ETV Bharat / state

Rajasthan: विदेश से MBBS कर चुके कैंडिडेट्स के लिए 12 जनवरी को होगा FMGE, ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से - BECOME DOCTOR IN INDIA

FMGE दिसंबर 2024 का आयोजन 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.

FMGE December Exam 2024
12 जनवरी को होगा FMGE (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 8:33 PM IST

कोटा: भारत के बाहर से एमबीबीएस करने वाले कैंडिडेट्स भारत में प्रैक्टिस करने के पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन (FMGE) पास करना जरूरी है. इस एग्जाम को पूरा करने के बाद ही भारत में प्रैक्टिस के लिए भी अपना स्टेट ऑफ़ नेशनल मेडिकल काउंसिल में पंजीयन करवा सकते हैं. ऐसे में FMGE दिसंबर 2024 का आयोजन 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 18 नवंबर तक जारी रहेगी. वहीं, इसका रिजल्ट 12 फरवरी तक जारी हो जाएगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय विद्यार्थी रूस, यूक्रेन, चीन, आर्मेनिया व जॉर्जिया से एमबीबीएस पूरी कर स्वदेश लौटते हैं. ऐसे में इन मेडिकल ग्रैजुएट्स के लिए ही नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NMBEMS) फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का आयोजन करता है.

पढ़ें : Rajasthan: MBBS एडमिशन के स्ट्रे वैकेंसी राउंड की एलॉटेड सीट पर नहीं किया ज्वाइन तो 2025 में नहीं दे पाएंगे NEET UG

साल 2023 में महज 16 फीसदी कैंडिडेट हुए थे सफल : देव शर्मा ने बताया कि विदेशों से एमबीबीएस करने वाले भारतीय कैंडिडेट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2023 में विदेश से एमबीबीएस करने वाले 60 हजार से अधिक कैंडिडेट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन (FMGE) में शामिल हुए और 10 हजार से अधिक कैंडिडेट ने क्वालीफाई घोषित हुए थे. क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट महज 16.67 फीसदी थे. देव शर्मा ने बताया कि साल 2021 से 2023 तक एफएमजीई में शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या 40 हजार से 60 हजार हो गई है, लेकिन सफलता प्रतिशत 24 से कम होकर 16 फीसदी रह गया है.

बीते तीन साल का FMEG का रिकॉर्ड :

सालरजिस्ट्रेशनसफल प्रतिशत
2023612161026116.67
2022 520301214823.35
202140740999624.53

कोटा: भारत के बाहर से एमबीबीएस करने वाले कैंडिडेट्स भारत में प्रैक्टिस करने के पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन (FMGE) पास करना जरूरी है. इस एग्जाम को पूरा करने के बाद ही भारत में प्रैक्टिस के लिए भी अपना स्टेट ऑफ़ नेशनल मेडिकल काउंसिल में पंजीयन करवा सकते हैं. ऐसे में FMGE दिसंबर 2024 का आयोजन 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 18 नवंबर तक जारी रहेगी. वहीं, इसका रिजल्ट 12 फरवरी तक जारी हो जाएगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय विद्यार्थी रूस, यूक्रेन, चीन, आर्मेनिया व जॉर्जिया से एमबीबीएस पूरी कर स्वदेश लौटते हैं. ऐसे में इन मेडिकल ग्रैजुएट्स के लिए ही नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NMBEMS) फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का आयोजन करता है.

पढ़ें : Rajasthan: MBBS एडमिशन के स्ट्रे वैकेंसी राउंड की एलॉटेड सीट पर नहीं किया ज्वाइन तो 2025 में नहीं दे पाएंगे NEET UG

साल 2023 में महज 16 फीसदी कैंडिडेट हुए थे सफल : देव शर्मा ने बताया कि विदेशों से एमबीबीएस करने वाले भारतीय कैंडिडेट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2023 में विदेश से एमबीबीएस करने वाले 60 हजार से अधिक कैंडिडेट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन (FMGE) में शामिल हुए और 10 हजार से अधिक कैंडिडेट ने क्वालीफाई घोषित हुए थे. क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट महज 16.67 फीसदी थे. देव शर्मा ने बताया कि साल 2021 से 2023 तक एफएमजीई में शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या 40 हजार से 60 हजार हो गई है, लेकिन सफलता प्रतिशत 24 से कम होकर 16 फीसदी रह गया है.

बीते तीन साल का FMEG का रिकॉर्ड :

सालरजिस्ट्रेशनसफल प्रतिशत
2023612161026116.67
2022 520301214823.35
202140740999624.53
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.