ETV Bharat / state

एफएम रेडियो की बढ़ाई जाएगी फ्रीक्वेंसी, कार्यक्रमों का सीमांत के साथ ही नेपाल के लोग भी उठा सकेंगे लुत्फ

Pithoragarh FM Radio सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और आसपास के लोग जल्द एफएम रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे. क्यों कि चंडाक में एफएम सेंटर की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाया जा रहा है. फ्रीक्वेंसी बढ़ाए जाने से लोग एफएम पर प्रसारित कार्यक्रमों को सुन सकेंगे. साथ ही मुनस्यारी में पांच किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 1:17 PM IST

पिथौरागढ़: जिले की नेपाल और चीन सीमा पर भी एफएम रेडियो पर आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले विविध भारती के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. पिथौरागढ़ के ट्रांसमीटर की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ ही मुनस्यारी में पांच किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. अधिक क्षमता के एफएम ट्रांसमीटर स्थापित होने के बाद सीमांत के लोगों के लिए नेपाल रेडियो कार्यक्रमों को सुनने की मजबूरी नहीं होगी. वर्तमान में पिथौरागढ़ आकाशवाणी का चंडाक में एफएम ट्रांसमीटर है.

चंडाक में एफएम सेंटर से 102.4 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर विविध भारती का प्रसारण किया जाता है. वर्तमान में यह 100 वॉट है. वहीं रेंज बेहद कम होने से एफएम दूरस्थ क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं कर पता है. इसको देखते हुए अब इसे उच्चीकृत कर 1000 बॉट (एक किलोवाट) किया जा रहा है. इससे पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग,गंगोलीहाट के साथ ही अल्मोड़ा जिले के दन्या और चंपावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र तक लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही जनपद की सीमा से लगे नेपाल के गांवों के लोग भी एफएम के प्रसारित कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे. मुनस्यारी में भी एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया जा रहा है. इसकी क्षमता 5,000 वॉट (पांच किलोवाट) होगी.
पढ़ें-हल्द्वानी में शुरू हुआ एफएम रेडियो, लोग जमकर उठा रहे गीतों का लुत्फ

यह ट्रांसमीटर 10 किलोमीटर के स्काई रेंज में काम करेगा.ऐसे में लोग एफएम पर नेपाल के ही कार्यक्रम सुनते हैं. वहीं सीमांत तहसील मुनस्यारी में अधिक क्षमता का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. एफएम सेंटर के अधिकारियों के अनुसार जिले में स्थापित होने वाले अधिक क्षमता के ट्रांसमीटर से सभी रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण गुणवत्तापूर्ण होगा. यह दोनों एफएम ट्रांसमीटर रिले सेंटर के रूप में कार्य करेंगे, जिनकी फ्रीक्वेंसी 102.4 मेगाहर्ट्ज की होगी. इससे लोगों को 24 घंटे विविध भारती की सेवा मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने किया था ऑनलाइन शिलान्यास: पिथौरागढ़ के चंडाक और मुनस्यारी में स्थापित एफएम ट्रांसमीटर का शिलान्यास 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. चंडाक में 6 माह के भीतर और मुनस्यारी में 7 माह के भीतर काम करना शुरू कर देगा.

मुनस्यारी में पांच किलोवाट क्षमता का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य चीन और नेपाल सीमा तक आकाशवाणी के कार्यक्रमों का प्रसार करना है. प्रमोद कुमार जोशी, इंचार्ज, एफएम सेंटर पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: जिले की नेपाल और चीन सीमा पर भी एफएम रेडियो पर आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले विविध भारती के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. पिथौरागढ़ के ट्रांसमीटर की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ ही मुनस्यारी में पांच किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. अधिक क्षमता के एफएम ट्रांसमीटर स्थापित होने के बाद सीमांत के लोगों के लिए नेपाल रेडियो कार्यक्रमों को सुनने की मजबूरी नहीं होगी. वर्तमान में पिथौरागढ़ आकाशवाणी का चंडाक में एफएम ट्रांसमीटर है.

चंडाक में एफएम सेंटर से 102.4 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर विविध भारती का प्रसारण किया जाता है. वर्तमान में यह 100 वॉट है. वहीं रेंज बेहद कम होने से एफएम दूरस्थ क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं कर पता है. इसको देखते हुए अब इसे उच्चीकृत कर 1000 बॉट (एक किलोवाट) किया जा रहा है. इससे पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग,गंगोलीहाट के साथ ही अल्मोड़ा जिले के दन्या और चंपावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र तक लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही जनपद की सीमा से लगे नेपाल के गांवों के लोग भी एफएम के प्रसारित कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे. मुनस्यारी में भी एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया जा रहा है. इसकी क्षमता 5,000 वॉट (पांच किलोवाट) होगी.
पढ़ें-हल्द्वानी में शुरू हुआ एफएम रेडियो, लोग जमकर उठा रहे गीतों का लुत्फ

यह ट्रांसमीटर 10 किलोमीटर के स्काई रेंज में काम करेगा.ऐसे में लोग एफएम पर नेपाल के ही कार्यक्रम सुनते हैं. वहीं सीमांत तहसील मुनस्यारी में अधिक क्षमता का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. एफएम सेंटर के अधिकारियों के अनुसार जिले में स्थापित होने वाले अधिक क्षमता के ट्रांसमीटर से सभी रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण गुणवत्तापूर्ण होगा. यह दोनों एफएम ट्रांसमीटर रिले सेंटर के रूप में कार्य करेंगे, जिनकी फ्रीक्वेंसी 102.4 मेगाहर्ट्ज की होगी. इससे लोगों को 24 घंटे विविध भारती की सेवा मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने किया था ऑनलाइन शिलान्यास: पिथौरागढ़ के चंडाक और मुनस्यारी में स्थापित एफएम ट्रांसमीटर का शिलान्यास 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. चंडाक में 6 माह के भीतर और मुनस्यारी में 7 माह के भीतर काम करना शुरू कर देगा.

मुनस्यारी में पांच किलोवाट क्षमता का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य चीन और नेपाल सीमा तक आकाशवाणी के कार्यक्रमों का प्रसार करना है. प्रमोद कुमार जोशी, इंचार्ज, एफएम सेंटर पिथौरागढ़

Last Updated : Jan 24, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.