ETV Bharat / state

पुलिस और निर्वाचन आयोग की SST टीम ने कार से पकड़ा कैश, ड्राइवर नहीं दे पाया जवाब तो जब्त किया पूरा पैसा

Police Seized cash in Kaladhungi आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग और पुलिस की टीम संघन चेकिंग में जुट गई है. निर्वाचन आयोग और पुलिस की संयुक्त टीन ने मंगलवार को नैनीताल जिले के कालाढूंगी में बड़ी मात्रा में एक गाड़ी के कैश बरामद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 7:19 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कमर कस रखी है. पुलिस और निर्वाचन आयोग का उड़न दस्ता जगह-जगह चेकिंग कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस और निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने नैनीताल जिले के कालाढूंगी में चेकिंग के दौरान कार से दो लाख छह हजार रुपए का कैश बरामद किया.

संयुक्त टीम ने जब कार चालक से रकम के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने रुपए और कार को जब्त कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकता है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नायारण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नैनीताल पुलिस ने जगह-जगह मुस्तैद है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमें जिले की तमामों सीमा पर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है.

मंगलवार को कालाढूंगी थाना प्रभारी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस और एसएसटी टीम बैलपड़ाव चौकी के पास चैकिंग कर रही थी, तभी टीम ने बलैनो कार को रोका. कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें से दो लाख रुपए 6 हजार बरामद हुए. कार मालिक नवचेतन सुधा से जब पैसों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. पूरे मामले में धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें--

IAS दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड ने नए गृह सचिव, शैलेश बगौली की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कमर कस रखी है. पुलिस और निर्वाचन आयोग का उड़न दस्ता जगह-जगह चेकिंग कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस और निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने नैनीताल जिले के कालाढूंगी में चेकिंग के दौरान कार से दो लाख छह हजार रुपए का कैश बरामद किया.

संयुक्त टीम ने जब कार चालक से रकम के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने रुपए और कार को जब्त कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकता है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नायारण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नैनीताल पुलिस ने जगह-जगह मुस्तैद है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमें जिले की तमामों सीमा पर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है.

मंगलवार को कालाढूंगी थाना प्रभारी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस और एसएसटी टीम बैलपड़ाव चौकी के पास चैकिंग कर रही थी, तभी टीम ने बलैनो कार को रोका. कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें से दो लाख रुपए 6 हजार बरामद हुए. कार मालिक नवचेतन सुधा से जब पैसों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. पूरे मामले में धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें--

IAS दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड ने नए गृह सचिव, शैलेश बगौली की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

Last Updated : Mar 19, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.