ETV Bharat / state

कोरबा और रायगढ़ की जनता झेल रही फ्लाई ऐश का दंश, विधानसभा में बोले मंत्री नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई - नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत

Fly Ash Issue छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरबा और रायगढ़ में फ्लाई ऐश से हो रहे प्रदूषण का मुद्दा उठाया.चरणदास महंत के मुताबिक फ्लाई ऐश के कारण क्षेत्र की जनता प्रभावित हो रही है.कंपनियां नियमों के मुताबिक फ्लाई ऐश का निपटारा नहीं कर रहीं हैं.जिसके जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जवाब दिया.Chhattisgarh Assembly

Fly Ash Issue
विधानसभा में बोले मंत्री नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 2:08 PM IST

विधानसभा में फ्लाई ऐश का मुद्दा गूंजा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरबा संसदीय क्षेत्र में फ्लाई ऐश का मामला उठाया.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो फ्लाई ऐश उत्सर्जन होता है वो दिल दिमाग स्वास्थ्य पानी को प्रभावित करता है.आज काफी ज्यादा फ्लाई ऐश उत्सर्जन होने लगा है. उद्योगों ने कहां-कहां किस किस कार्य के लिए फ्लाई ऐश को खपाया है.उद्योगों ने ये जवाब दिया है कि ईंट बनाने में,सीमेंट उत्पादन में और भराव करने में फ्लाई ऐश को खपाया जाता है. ये जो जानकारी उद्योगों से आपको प्राप्त हुई,इस जवाब का आपने भौतिक सत्यापन करवाया है.

विभाग करता है सत्यापन : इस सवाल के जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ''उद्योग समय समय पर इसकी जानकारी देते हैं.विभाग भी इसका समय-समय पर सत्यापन करता है.इसके बाद विभाग ये जानकारी जुटाती है कि उस राखड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है कि नहीं किया जा रहा है.''

कोरबा में नहीं हो रहा पालन : इसके बाद डॉ चरणदास महंत ने कहा कि ''कोरबा में मानिकपुर ओपनकास्ट है.जिसको भरने के लिए एसईसीएल ने निर्देश दिया है.किसी भी जगह ओपनकास्ट को भरने के लिए ऐश डालने के बाद उसमें दो फीट की मिट्टी डाली जाती है.लेकिन कोरबा में कहीं भी दो फीट की मिट्टी नहीं डाली जा रही है.जिसके कारण इसका राख उड़कर आम जनता को तकलीफ दे रहा है. इसके लिए आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं.''

जो नियमों का पालन नहीं करेंगे होगी कार्रवाई : इसके जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ''जो लोग नियम का पालन नहीं करते हम उस पर कार्रवाई भी करते हैं.हमनें 2021 से अब तक 179 प्रकरणों का निपटारा किया है.जिसमें 2 करोड़ 69 लाख की पेनाल्टी भी वसूली गई है.यदि कोई ऐसी जगह है जहां इसका पालन नहीं हो रहा हो आप उसको बताईए निश्चित रूप से विभाग उसको दिखाएगा.''

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
महतारी वंदन योजना में अनोखा आवेदन, इस पुरुष ने जबरदस्ती भरा फॉर्म, पुरुष वंदन योजना शुरू करने की उठाई आवाज
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए राजनांदगांव के दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

विधानसभा में फ्लाई ऐश का मुद्दा गूंजा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरबा संसदीय क्षेत्र में फ्लाई ऐश का मामला उठाया.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो फ्लाई ऐश उत्सर्जन होता है वो दिल दिमाग स्वास्थ्य पानी को प्रभावित करता है.आज काफी ज्यादा फ्लाई ऐश उत्सर्जन होने लगा है. उद्योगों ने कहां-कहां किस किस कार्य के लिए फ्लाई ऐश को खपाया है.उद्योगों ने ये जवाब दिया है कि ईंट बनाने में,सीमेंट उत्पादन में और भराव करने में फ्लाई ऐश को खपाया जाता है. ये जो जानकारी उद्योगों से आपको प्राप्त हुई,इस जवाब का आपने भौतिक सत्यापन करवाया है.

विभाग करता है सत्यापन : इस सवाल के जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ''उद्योग समय समय पर इसकी जानकारी देते हैं.विभाग भी इसका समय-समय पर सत्यापन करता है.इसके बाद विभाग ये जानकारी जुटाती है कि उस राखड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है कि नहीं किया जा रहा है.''

कोरबा में नहीं हो रहा पालन : इसके बाद डॉ चरणदास महंत ने कहा कि ''कोरबा में मानिकपुर ओपनकास्ट है.जिसको भरने के लिए एसईसीएल ने निर्देश दिया है.किसी भी जगह ओपनकास्ट को भरने के लिए ऐश डालने के बाद उसमें दो फीट की मिट्टी डाली जाती है.लेकिन कोरबा में कहीं भी दो फीट की मिट्टी नहीं डाली जा रही है.जिसके कारण इसका राख उड़कर आम जनता को तकलीफ दे रहा है. इसके लिए आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं.''

जो नियमों का पालन नहीं करेंगे होगी कार्रवाई : इसके जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ''जो लोग नियम का पालन नहीं करते हम उस पर कार्रवाई भी करते हैं.हमनें 2021 से अब तक 179 प्रकरणों का निपटारा किया है.जिसमें 2 करोड़ 69 लाख की पेनाल्टी भी वसूली गई है.यदि कोई ऐसी जगह है जहां इसका पालन नहीं हो रहा हो आप उसको बताईए निश्चित रूप से विभाग उसको दिखाएगा.''

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
महतारी वंदन योजना में अनोखा आवेदन, इस पुरुष ने जबरदस्ती भरा फॉर्म, पुरुष वंदन योजना शुरू करने की उठाई आवाज
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए राजनांदगांव के दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
Last Updated : Feb 26, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.