ETV Bharat / state

यूपी में बाढ़ का कहर; भीरा और पलिया के बीच NH-731 पर पहुंचा बाढ़ का पानी, NHA ने मार्ग को बंद करने की अपील की, बस्ती में ग्रामीणों का प्रदर्शन - Lakhimpur Kheri Flood

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 6:07 PM IST

लखीमपुर खीरी में इंडो नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 731 (LAKHIMPUR KHERI FLOOD) पर सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया है. चार किलोमीटर तक बहाव तेज होने से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मार्ग को बंद करने का अनुरोध किया है.

भीरा और पलिया के बीच NH731 पर पहुंचा बाढ़ का पानी
भीरा और पलिया के बीच NH731 पर पहुंचा बाढ़ का पानी (Photo credit: ETV Bharat)
भीरा और पलिया के बीच NH731 पर पहुंचा बाढ़ का पानी (Video credit: ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंडो नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 731 पर भीरा और पलिया के बीच एक बार फिर बाढ़ का पानी आ गया है, जिसकी वजह से सड़क को फिलहाल बंद करने का अनुरोध नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने किया है. एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने अगले आदेश तक भीरा पलिया के बीच एनएच पर यातायात बन्द करने के आदेश दिए हैं और पलिया और नेपाल जाने को निघासन रोड से जाने का आदेश दिया है.

बनबसा बैराज से एक बार फिर पानी छोड़े जाने से भीरा पलिया के बीच एनएच 731 पर एक से डेढ़ फुट तक पानी की धार चलने और पुलिया धंसने को देखते हुए एनएचएआई ने पलिया तहसील प्रशासन को नेशनल हाईवे 731 पर किलोमीटर चार पर आवागमन बन्द किए जाने का मैसेज भेजा है. एनएचएआई बरेली के उपमहाप्रबंधक अश्वनी चौहान ने एसडीएम को भेजे मैसेज में लिखा 'यह संज्ञान में आया है कि बनबसा बैराज से नीचे की ओर जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण एनएच-731 पर किमी 4 के पास पानी का बहाव तेज हो गया है और क्षतिग्रस्त पुलिया लगभग पूरी तरह बह रही है, इसलिए विनम्र निवेदन है कि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रवर्तन एजेंसी की मदद से सार्वजनिक परिवहन वाहनों को उक्त खंड पर जाने की अनुमति न दी जाए.'


एनएचएआई के मैसेज के बाद एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से एनएच 731 पर भीरा पलिया के बीच न जाने की अपील करते हुए लिखा है कि 'समस्त जनसाधारण से अपील की जाती है कि पलिया भीरा मार्ग पर जलस्तर सामान्य हो जाने तक 21 अगस्त से अगले आदेश तक उक्त मार्ग प्रयोग ना करें. एनएच बन्द होने से पलिया से होकर नेपाल के कैलाली और अन्य जिलों को जाने वाले डीजल-पेट्रोल सब्जियों और जरूरी सामान की आपूर्ति रुकने से महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. यातायात बहाली तक भारत नेपाल जाने वाले इस इलाके में लोगों को परेशानी होगी.'


यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी-चौका नदी में भैंस नहलाने गए किशोर को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत - CROCODILE ATTACKED ON BOY

यह भी पढ़ें : बाढ़ विभीषिकाः कंधे पर बहन के शव को लेकर 5 किमी पैदल चले भाई, बाढ़ के चलते नहीं हो पाया इलाज - Lakhimpur Kheri Flood

भीरा और पलिया के बीच NH731 पर पहुंचा बाढ़ का पानी (Video credit: ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंडो नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 731 पर भीरा और पलिया के बीच एक बार फिर बाढ़ का पानी आ गया है, जिसकी वजह से सड़क को फिलहाल बंद करने का अनुरोध नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने किया है. एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने अगले आदेश तक भीरा पलिया के बीच एनएच पर यातायात बन्द करने के आदेश दिए हैं और पलिया और नेपाल जाने को निघासन रोड से जाने का आदेश दिया है.

बनबसा बैराज से एक बार फिर पानी छोड़े जाने से भीरा पलिया के बीच एनएच 731 पर एक से डेढ़ फुट तक पानी की धार चलने और पुलिया धंसने को देखते हुए एनएचएआई ने पलिया तहसील प्रशासन को नेशनल हाईवे 731 पर किलोमीटर चार पर आवागमन बन्द किए जाने का मैसेज भेजा है. एनएचएआई बरेली के उपमहाप्रबंधक अश्वनी चौहान ने एसडीएम को भेजे मैसेज में लिखा 'यह संज्ञान में आया है कि बनबसा बैराज से नीचे की ओर जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण एनएच-731 पर किमी 4 के पास पानी का बहाव तेज हो गया है और क्षतिग्रस्त पुलिया लगभग पूरी तरह बह रही है, इसलिए विनम्र निवेदन है कि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रवर्तन एजेंसी की मदद से सार्वजनिक परिवहन वाहनों को उक्त खंड पर जाने की अनुमति न दी जाए.'


एनएचएआई के मैसेज के बाद एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से एनएच 731 पर भीरा पलिया के बीच न जाने की अपील करते हुए लिखा है कि 'समस्त जनसाधारण से अपील की जाती है कि पलिया भीरा मार्ग पर जलस्तर सामान्य हो जाने तक 21 अगस्त से अगले आदेश तक उक्त मार्ग प्रयोग ना करें. एनएच बन्द होने से पलिया से होकर नेपाल के कैलाली और अन्य जिलों को जाने वाले डीजल-पेट्रोल सब्जियों और जरूरी सामान की आपूर्ति रुकने से महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. यातायात बहाली तक भारत नेपाल जाने वाले इस इलाके में लोगों को परेशानी होगी.'


यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी-चौका नदी में भैंस नहलाने गए किशोर को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत - CROCODILE ATTACKED ON BOY

यह भी पढ़ें : बाढ़ विभीषिकाः कंधे पर बहन के शव को लेकर 5 किमी पैदल चले भाई, बाढ़ के चलते नहीं हो पाया इलाज - Lakhimpur Kheri Flood

Last Updated : Aug 21, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.