पटना: आज पूरे देश के साथ ही दुनिया भर में हलचल मच गई है. फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आने के कारण हवाई यात्रा करने वाले लोग हलकान हैं. पटना एयरपोर्ट पर चेन्नई मुम्बई पुणे लखनऊ जानेवाले विमान अभी भी खड़ी है.
Statement:
— SpiceJet (@flyspicejet) July 19, 2024
A global technical outage has affected the aviation industry. SpiceJet is ensuring that all its flights scheduled for today will depart. We are working closely with airports and relevant authorities to minimize disruptions and ensure the safety and comfort of our…
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप: ऑनलाइन चेकिंग बंद होने के कारण यह स्थिति बनी है. यात्री भी परेशान है और अभी तक कोई भी विमान दिन में एक बजे के बाद यहां से उड़ान नहीं भर पाया है. पटना एयरपोर्ट पर दिन में एक बजे तक विमान अन्य शहर से आया, लेकिन उसके बाद विमान अपनी जगह पर ही खड़ा रह गया.
पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान: सर्वर में खराबी आने के कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्री फंसे रह गए हैं. यात्रियों के बीच हलचल बढ़ गई है. वहीं चेक इन सर्वर डाउन होने के चलते गेट पर सन्नाटा पसरा है. यात्री निराश नजर आ रहे हैं. बता दें कि सिर्फ विमान की उड़ान पर ही नहीं बल्कि बैंकों पर भी इसका असर पड़ा है.
तीन घंटे बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान : बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी पटना एयरपोर्ट पर मैनुअली सुरक्षा जांच और बोर्डिंग पास उपलब्ध करा रही है. तीन घंटे बाद इंडिगो की फ्लाइट पूणे रवाना हो गई है. तीन घंटे तक विमान को डिपार्चर नहीं किया जा सका था.
पूरी दुनिया में ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन को पूरी दुनिया में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के तौर पर देखा जा रहा है. जब कुछ घंटे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी शुरू हुई तो अधिकांश यूजर्स को उनके कंप्यूटरों में विंडोज का सिग्नेचर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर दिखने लगा. इसके कारण कई उद्योग प्रभावित हुए हैं. एयरपोर्ट, टेलीविजन, न्यूज स्टेशन और वित्तिय संस्थानों पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट में क्यों आई तकनीकी खराबी, क्या है क्राउडस्ट्राइक सिस्टम, जानें - Microsoft outage
माइक्रोसॉफ्ट हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स हुए वायरल - Microsoft outage