ETV Bharat / state

अटेंशन प्लीज! पहले वाराणसी में लैंडिग.. फिर लाया गया पटना, जानें क्यों डायवर्ट हुआ विमान? - Flights Diverted At Patna Airport

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 2:49 PM IST

Low Visibility At Patna Airport: बिहार में मॉनसून का असर दिखने लगा है. आसमान में बादल छाये होने की वजह से राजधानी पटना में कम विजिबिलिटी हो गई है. जिसके कारण कई फ्लाइटों को वाराणसी डायवर्ट किया गया.

FLIGHTS DIVERTED AT PATNA AIRPORT
पटना एयरपोर्ट (ETV Bharat)

पटना: अगर आप भी इन दिनों हवाई यात्रा कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. राजधानी पटना में लगातार बादल छाए रहने की वजह से फ्लाइट से सफर करने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल देर शाम पटना एयरपोर्ट पर आने वाले तीन विमान को डायवर्ट कर वाराणसी में पहले लैंड कराया गया, उसके बाद 3 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर लाया गया.

कई फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट: बता दें कि कम विजिबिलिटी होने के कारण एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली फ्लाइट एआई 673 को डावयर्ट कर पहले वाराणसी में लैंड करवाया गया. उसके बाद विजिबिलिटी ठीक होने के बाद फिर वाराणसी से पटना लाया गया. वहीं एयर इंडिया की दिल्ली पटना फ्लाइट और पटना रांची की इंडिगो फ्लाइट को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया था. देर रात ये फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.

पटना एयरपोर्ट के रन वे पर विजिबिलिटी कम: आज भी मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से पटना आने वाले सुबह के विमान ने अभी तक दिल्ली से उड़ान नहीं भरी है. इसका मुख्य कारण है पटना एयरपोर्ट के रन वे पर विजिबिलिटी का कम होना. ऐसे में माना जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले सुबह के समय के सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट आती है, उसके बाद दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट है. मौसम के मार के कारण आज इन फ्लाइट के भी देरी से परिचालित होने की संभावना है. अभी भी पटना में बारिश के कारण विजिबिलिटी कम है .

पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम

पटना: अगर आप भी इन दिनों हवाई यात्रा कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. राजधानी पटना में लगातार बादल छाए रहने की वजह से फ्लाइट से सफर करने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल देर शाम पटना एयरपोर्ट पर आने वाले तीन विमान को डायवर्ट कर वाराणसी में पहले लैंड कराया गया, उसके बाद 3 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर लाया गया.

कई फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट: बता दें कि कम विजिबिलिटी होने के कारण एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली फ्लाइट एआई 673 को डावयर्ट कर पहले वाराणसी में लैंड करवाया गया. उसके बाद विजिबिलिटी ठीक होने के बाद फिर वाराणसी से पटना लाया गया. वहीं एयर इंडिया की दिल्ली पटना फ्लाइट और पटना रांची की इंडिगो फ्लाइट को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया था. देर रात ये फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.

पटना एयरपोर्ट के रन वे पर विजिबिलिटी कम: आज भी मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से पटना आने वाले सुबह के विमान ने अभी तक दिल्ली से उड़ान नहीं भरी है. इसका मुख्य कारण है पटना एयरपोर्ट के रन वे पर विजिबिलिटी का कम होना. ऐसे में माना जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले सुबह के समय के सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट आती है, उसके बाद दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट है. मौसम के मार के कारण आज इन फ्लाइट के भी देरी से परिचालित होने की संभावना है. अभी भी पटना में बारिश के कारण विजिबिलिटी कम है .

पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.