जोधपुर: लंबे समय के बाद जोधपुर जिले के जसवंत सागर बांध में पानी की आवक जारी है. इस बीच यहां बड़ी संख्या में लोग बांध का पानी देखने के लिए आ रहे हैं. मंगलवार को बांध में नहाने आए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. बड़ी मशक्कत के बाद उनके शव बाहर निकाले गए. ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोहर सरगरा पुत्र धनाराम, राकेश सरगरा पुत्र कानाराम और दिनेश सरगरा पुत्र खेताराम निवासी पिचियाक के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीआर निवासी पांच युवक मंगलवार शाम को नहाने के लिए पानी में उतरे थे. इनमें तीन जने गहरे पानी में डूब गए, जबकि दो जने बाहर आ गए. इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया. वहां मौजूद कुछ गोताखोरों ने डूबे युवकों निकालने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन उन्हें नहीं मिले. इस दौरान पुलिस का जाब्ता भी पहुंच गया. लगातार गोताखोरों ने प्रयास किया, तब दो शव बाहर निकाले गए. जबकि दिनेश का शव निकालने में बहुत समय लगा.
पढ़ें: पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned
पुलिस ने स्थानीय लोगों से बांध के पानी के निकट नहीं जाने का आग्रह किया है. हालांकि मौके पर पुलिस भी तैनात है, लेकिन बड़ी संख्या में जमा भीड़ में से कुछ लोग फिर भी पानी उतर जाते हैं. उल्लेखनीय है कि जसवंत सागर बांध 17 साल बाद ओवरफ्लो हुआ है. बांध पर चादर चल रही है. इसके प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग वहां आ रहे हैं.