चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में पांच साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया गया है. आरोपी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी दी है.
ये पूरा मामला चमोली जिले से जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मामला मंगलवार 25 जून का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता का परिवार दोनों ही मजदूर करते है, जो औली रोड पर झुग्गी में रहते है.
बताया जा रहा है कि दोनों बीते कई सालों से यहीं पर रह रहे है. आरोप है कि आरोपी बीते कई दिनों से मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. परिजनों ने कई बार इसके लिए आरोपी को धमकाया भी, लेकिन मंगलवार को जैसे ही आरोपी को मौका मिला तो उसने बच्ची का रेप कर दिया. बच्ची की हालत देख परिजन भी घबरा गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया था.
जैसे ही मामला चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत जोशीमठ पुलिस को टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी को बुधवार 26 जून को जोशीमठ टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हाथ आ गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अशोक महतो है, जो बिहार के कटिहार जिले के कटुवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जोशीमठ कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें--