ETV Bharat / state

गमों का गुरुवार! पलामू में विभिन्न हादसों में महिला बच्चा समेत पांच की मौत - Road accident

Various road accidents in Palamu. झारखंड के पलामू जिला के लिए गुरुवार का दिन गमों से भरा रहा. जिला में हुए विभिन्न हादसों में महिला और एक बच्चा समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. ये घटनाएं छतरपुर थाना और पिपरा थाना क्षेत्र की हैं.

Five people died in various road accidents in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 7:38 PM IST

पलामूः अगस्त की पहली तारीख पलामू जिला के लिए ब्लैक थर्सडे साबित हुआ. गुरुवार को अलग-अलग हादसों में एक महिला, बच्चा समेत पांच लोगों की मौत हुई है. पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े माइंस से एक महिला का शव बरामद हुआ है, महिला चार दिनों से लापता था. गुरुवार को इलाके के ग्रामीण जब माइंस की तरफ गए तो देखा कि एक महिला का पानी में नजर आया. महिला की पहचान हो गयी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छतरपुर थाना क्षेत्र के रुद्र के इलाके में हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण डॉक्टर की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि डूबने से महिला की मौत हुई है. वहीं सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार के युवक की सड़क हादसे में मौत, बच्चा नदी में बहा

पलामू में पिपरा थाना क्षेत्र के सुल्तानी के इलाके में नेशनल हाईवे 98 पर एक बाइक रोड पर खड़ी हाइवा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बिहार के जहानाबाद के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार नामक युवक की मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और काम को खत्म कर जहानाबाद जा रहे थे. वहीं पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के गमहेत्था में गांव से गांव से गुजरने वाली एक छोटी नदी में एक बच्चा वह गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

इस घटना को लेकर पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पलामू के तरह से थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में हफिज खान नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में बेलगाम वाहन ने चरवाहा और मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा एनएच जाम - Shepherd Died In Road Accident

इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, बेटे के सामने मां की दर्दनाक मौत, पब्लिक ने काटा बवाल - Accident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क दुर्घटनाः स्कूल वैन और कंटेनर की टक्कर में कई बच्चे जख्मी

पलामूः अगस्त की पहली तारीख पलामू जिला के लिए ब्लैक थर्सडे साबित हुआ. गुरुवार को अलग-अलग हादसों में एक महिला, बच्चा समेत पांच लोगों की मौत हुई है. पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े माइंस से एक महिला का शव बरामद हुआ है, महिला चार दिनों से लापता था. गुरुवार को इलाके के ग्रामीण जब माइंस की तरफ गए तो देखा कि एक महिला का पानी में नजर आया. महिला की पहचान हो गयी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छतरपुर थाना क्षेत्र के रुद्र के इलाके में हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण डॉक्टर की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि डूबने से महिला की मौत हुई है. वहीं सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार के युवक की सड़क हादसे में मौत, बच्चा नदी में बहा

पलामू में पिपरा थाना क्षेत्र के सुल्तानी के इलाके में नेशनल हाईवे 98 पर एक बाइक रोड पर खड़ी हाइवा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बिहार के जहानाबाद के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार नामक युवक की मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और काम को खत्म कर जहानाबाद जा रहे थे. वहीं पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के गमहेत्था में गांव से गांव से गुजरने वाली एक छोटी नदी में एक बच्चा वह गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

इस घटना को लेकर पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पलामू के तरह से थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में हफिज खान नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में बेलगाम वाहन ने चरवाहा और मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा एनएच जाम - Shepherd Died In Road Accident

इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, बेटे के सामने मां की दर्दनाक मौत, पब्लिक ने काटा बवाल - Accident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क दुर्घटनाः स्कूल वैन और कंटेनर की टक्कर में कई बच्चे जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.