ETV Bharat / state

पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार - interstate bike theft gang

Bike theft gang in Hussainabad. पलामू के हुसैनाबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bike theft gang Hussainabad
Bike theft gang Hussainabad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 7:08 AM IST

बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की गई हैं. हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को बिहार के बारुण थाना क्षेत्र निवासी गोविंद कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता से काम करते हुए हुसैनाबाद के कैनाल मोड़ निवासी रोहित कुमार उर्फ लड्डू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने अपना अपराध कबूल करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी बताया. उसने बताया कि सभी मिलकर बाइक चोरी करते हैं और फिर उसे बेच देते हैं. गिरफ्तार किये गये अन्य युवकों में रामजी दास उर्फ गोलू, अमन कुमार उर्फ बटेर मकबरा रोड, हुसैनाबाद, आदित्य वर्धन सिंह ग्राम टेंटा, हुसैनाबाद और पवन कुमार ग्राम कुकही थाना हैदरनगर शामिल हैं.

बिहार में भी गिरोह था सक्रिय

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे हुसैनाबाद के हरिहर चौक, स्टेशन रोड के अलावा आसपास के थाना क्षेत्रों के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. छापेमारी टीम में एएसआई बीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र खाखा, हवलदार राजमोहन राम, सिपाही अमित कुमार तिवारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: दुमका में बाइक चोरी कर भाग रहे बिहार के दो युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का लोहरदगा पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की 9 मोटरसाइकिल समेत दो को दबोचा

बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की गई हैं. हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को बिहार के बारुण थाना क्षेत्र निवासी गोविंद कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता से काम करते हुए हुसैनाबाद के कैनाल मोड़ निवासी रोहित कुमार उर्फ लड्डू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने अपना अपराध कबूल करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी बताया. उसने बताया कि सभी मिलकर बाइक चोरी करते हैं और फिर उसे बेच देते हैं. गिरफ्तार किये गये अन्य युवकों में रामजी दास उर्फ गोलू, अमन कुमार उर्फ बटेर मकबरा रोड, हुसैनाबाद, आदित्य वर्धन सिंह ग्राम टेंटा, हुसैनाबाद और पवन कुमार ग्राम कुकही थाना हैदरनगर शामिल हैं.

बिहार में भी गिरोह था सक्रिय

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे हुसैनाबाद के हरिहर चौक, स्टेशन रोड के अलावा आसपास के थाना क्षेत्रों के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. छापेमारी टीम में एएसआई बीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र खाखा, हवलदार राजमोहन राम, सिपाही अमित कुमार तिवारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: दुमका में बाइक चोरी कर भाग रहे बिहार के दो युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का लोहरदगा पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की 9 मोटरसाइकिल समेत दो को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.