ETV Bharat / state

ऑटोमेटिक लॉक को हैक कर बनाते थे नई चाबी, दिल्ली से यूपी लाकर बेचते गाड़ियां, बरेली में पांच गिरफ्तार - VEHICLE THIEF ARRESTED IN BAREILLY

Vehicle thief arrested in Bareilly : पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से तीन चोरी की कार बरामद की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 1:22 PM IST

बरेली : पुलिस ने हाईटेक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए तीन चोरी की कारों को बरामद किया है. वाहन चोर गैंग अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से ऑटोमेटिक गाड़ियों के लाॅक हैककर उनको तोड़कर नई चाबी बना लिया करते थे और फिर कार को चोरी कर फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं दिल्ली में चोरी करने वाली गाड़ियों को यूपी में बेचते थे और यूपी से चोरी करने वाली गाड़ियों को दिल्ली में बेच दिया करते थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक (Video credit: ETV Bharat)

बरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से घर के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियों के चोरी होने के घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसमें हाईटेक ऑटोमेटिक लॉक को तोड़कर भी कार चोरी की गई थीं और कार मालिक को उसकी भनक तक नहीं लगी थी. घटनाएं सामने आने के बाद बरेली जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और एसओजी की टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन चोरी की कारों को भी बरामद किया है. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक सहित कई तरह की चाबी बनाने की मशीन, स्कैनर, लैपटॉप और तमाम अन्य सामान बरामद किया है.





पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों में से दो सदस्यों ने बरेली के रामपुर गार्डन में चाबी बनाने की दुकान खोल रखी थी और उसी की आड़ में गाड़ियों के लॉक खोलकर चोरी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं यह हाईटेक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य घर के बाहर खड़ी कार की पहले रेकी करते थे और फिर उसके बाद लैपटॉप और हाईटेक सॉफ्टवेयर की मदद से हाईटेक ऑटोमेटिक लॉक को हैककर तोड़ दिया करते थे और फिर उनकी नई चाबी बनाकर उन्हें चोरी कर फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं वाहन चोर गैंग उत्तर प्रदेश से कारों को चोरी कर दिल्ली में बेंच देता था और दिल्ली से चोरी कारों को उत्तर प्रदेश में बेंच देते थे. फिलहाल पुलिस ने लविश चौधरी उर्फ शेरा, भगवत सिंह, जतिन वर्मा, समीर वर्मा और प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में बरेली जिले में 9 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर नौ लग्जरी गाड़ियों की चोरी की थी, फिलहाल पुलिस उनके बाकी साथियों की भी तलाश में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : हावड़ा-अमृतसर मेल से चोरी बच्ची लुधियाना से सकुशल बरामद, पिता और दादी ने रची थी साजिश

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यमंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का आरोप, FIR दर्ज

बरेली : पुलिस ने हाईटेक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए तीन चोरी की कारों को बरामद किया है. वाहन चोर गैंग अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से ऑटोमेटिक गाड़ियों के लाॅक हैककर उनको तोड़कर नई चाबी बना लिया करते थे और फिर कार को चोरी कर फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं दिल्ली में चोरी करने वाली गाड़ियों को यूपी में बेचते थे और यूपी से चोरी करने वाली गाड़ियों को दिल्ली में बेच दिया करते थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक (Video credit: ETV Bharat)

बरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से घर के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियों के चोरी होने के घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसमें हाईटेक ऑटोमेटिक लॉक को तोड़कर भी कार चोरी की गई थीं और कार मालिक को उसकी भनक तक नहीं लगी थी. घटनाएं सामने आने के बाद बरेली जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और एसओजी की टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन चोरी की कारों को भी बरामद किया है. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक सहित कई तरह की चाबी बनाने की मशीन, स्कैनर, लैपटॉप और तमाम अन्य सामान बरामद किया है.





पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों में से दो सदस्यों ने बरेली के रामपुर गार्डन में चाबी बनाने की दुकान खोल रखी थी और उसी की आड़ में गाड़ियों के लॉक खोलकर चोरी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं यह हाईटेक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य घर के बाहर खड़ी कार की पहले रेकी करते थे और फिर उसके बाद लैपटॉप और हाईटेक सॉफ्टवेयर की मदद से हाईटेक ऑटोमेटिक लॉक को हैककर तोड़ दिया करते थे और फिर उनकी नई चाबी बनाकर उन्हें चोरी कर फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं वाहन चोर गैंग उत्तर प्रदेश से कारों को चोरी कर दिल्ली में बेंच देता था और दिल्ली से चोरी कारों को उत्तर प्रदेश में बेंच देते थे. फिलहाल पुलिस ने लविश चौधरी उर्फ शेरा, भगवत सिंह, जतिन वर्मा, समीर वर्मा और प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में बरेली जिले में 9 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर नौ लग्जरी गाड़ियों की चोरी की थी, फिलहाल पुलिस उनके बाकी साथियों की भी तलाश में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : हावड़ा-अमृतसर मेल से चोरी बच्ची लुधियाना से सकुशल बरामद, पिता और दादी ने रची थी साजिश

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यमंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का आरोप, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.