गोपालगंजः बिहार में लड़की की तस्करी का उस समय खुलासा हुआ जब शनिवार को पुलिस ने 5 नाबालिग को पटना जंक्शन से बरामद किया. यह वही लड़की है जो पिछले दिनों गोपालगंज से लापता हो गयी थी. इस पांचों लड़की के साथ एक महिला भी थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में जो खुलासा की है इससे पुलिस भी हैरान है. महिला लड़की को झांसा में लेकर कोलकता और दिल्ली में गंदा काम कराने के लिए ले जा रही थी.
22 लापता हुई थी लड़कीः पुलिस के अनुसार गोपालगंज मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 अगस्त की रात पांच नाबालिग लड़की गायब हो गई थी. परिजनों की ओर से इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने एक टीम गठित कर तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार कार्रवाई शुरू की.
गांव में नौकरी करती है महिलाः पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लड़की को पटना जंक्शन से बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार लड़की के साथ मौजूद महिला गांव के ही एक गैस एजेंसी पर रहती थी. थानाध्यक्ष ने अनुसार आरोपी महिला अपने दो बच्चे तथा पति को छोड़कर पांच दिन से घर से फरार थी. पुछताछ में उसने कई खुलासे किए. उसने सबकुछ बताया जो वह लड़की से करवाना चाहती थी.
दिल्ली और कोलकता ले जाने की थी योजनाः महिला ने बताया कि उसने पांचों लड़की का पहले ब्रेन वॉस किया. इसके बाद सभी को सिवान जिले के बड़हरिया में बुलाया गया. पांचों लड़की गोपालगंज से सिवान के निकल गयी. वहां से महिला उसे बस के माध्यम से लेकर पटना पहुंची, जहां से कोलकता और दिल्ली लड़की को भेजा जाता लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने खेल खत्म कर दिया. लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया.
महिला सुरक्षा को लेकर #BiharPolice दृढ़ संकल्पित। महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक महिला पुलिस पदाधिकारी के जिम्मे। बिना डरें डायल करें 112...बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bihar Police (@bihar_police) March 22, 2024
.
.#BiharDiwas #Bihar #crimeagainstwomen pic.twitter.com/R44wwx1Pme
कई तरह के झांसे दिए गएः पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि सभी लड़की को दिल्ली और ऑर्केष्ट्रा में काम करने के लिए बुलाया गया था. इसके साथ ही सभी की शादी कराने की भी तैयारी थी. कुछ व्यक्तियों से ऑनलाइन माध्यम से लड़की को प्रेम जाल में फंसाया गया था. यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर फेमस कर दिया जाएगा. इस तरह से महिला ने लड़की को अपने चंगुल में फंसाया.
शादी कराने की थी योजनाः पुलिस के अनुसार बरामद 5 लड़की में 2 लड़की का एक व्यक्ति से बातचीत भी चल रहा था. दोनों लड़की को प्रेम जाल में फंसाया गया था. दिल्ली और कोलकता जाने के बाद उसे बेच दिया जाता. उक्त व्यक्ति ने ही दोनों लड़की को शादी करने के लिए बुला रहा था. हालांकि पुलिस ने बरामद पांचों लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है और महिला से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष बताया कि महिला के अन्य नेटवर्क की जांच की जा रही है.
"22 अगस्त की घटना है. मांझा थाना क्षेत्र 5 लड़की लापता हो गयी थी. शिकायत के बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. पटना जंक्शन से पांचों लड़की को बरामद किया गया है. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ में खुलासा किया. लड़की को झांसा देकर दिल्ली और कोलकता ले जाया जा रहा था. महिला के अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है." -संग्राम सिंह, मांझा थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः बिहार से हर साल मानव तस्करी के हजारों मामले उजागर, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह भी सक्रिय - human trafficking