कौशांबीः जिले कोखराज थाना क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्त शुक्रवार को करेटी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे. नहाते समय गहरे पानी में जाने से पंचों दोस्त डूबने लगे. युवकों को डूबता देख स्थानीय गोताखोरों ने 2 को तुरंत सकुशल बचा लिया. एक युवक को 4 घंटे बाद पुलिस ने नदी से बाहर निकाला. जबकि अभी भी 2 युवक लापता हैं. जिनकी तलाश कौशांबी और प्रतापगढ़ पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है. वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.
जानकारी के अनुसार, कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली और पल्टीपुर गांव रहने वाले पांच दोस्त गंगा स्नान करने गए थे. गंगा में स्नान करते समय शुभम पाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसको बचाने के लिए अभिषेक, शाशनक, आदित्य और अभिषेक बचाने के लिए गए, तभी सभी डूबने लगे. चीखपुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने अभिषेक और शाशनक को तुरंत बाहर निकाल लिया. इस घटना की जानकारी तुरंत कोखराज पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस को दी. दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. करीब 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 18 वर्षीय शुभम पाल को खोजने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी हालत गम्भीर है. शुभम को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आदित्य और अभिषेक की लताश अभी भी जारी है. सिराथू एसडीएम महेंद्र प्रताप ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें-यमुना नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत, एक की हालत गंभीर