ETV Bharat / state

नदी की तेज धारा में बह गए एक ही परिवार के 5 सदस्य, गोताखोरों ने 3 को बचाया, मां-बेटा लापता - AURANGABAD ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 11:04 AM IST

Five Member Drowned In Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में बड़ा हादसा हो गया. एक ही परिवार के 5 सदस्य नदी में बह गए. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर कॉजवे पुल पार कर रहे थे. इसी दौरान पानी की तेज धार होने के कारण हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में 5 लोग नदी में बह गए
औरंगाबाद में 5 लोग नदी में बह गए (ETV Bharat)

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बाइक दुर्घटना में 5 सदस्य नदी में बह गए. हालांकि इसमें से तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. घटना जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के बटाने नदी की है. जहां कॉजवे पुल के ऊपर से बाइक पार करने के दौरान 5 लोग नदी में बह गए. लापता लोगों में एक महिला और उसका एक वर्ष का बच्चा शामिल है.

हादसे का शिकार बच्चे का पिता संतोष पाल
हादसे का शिकार बच्चे का पिता संतोष पाल (ETV Bharat)

औरंगाबाद में 5 लोग डूबे: घटना मंगलवार की रात 8 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के दधपि गांव निवासी संतोष पाल, पत्नी प्रियंका देवी और उनके दो बच्चे सत्यम कुमार और अभ्यम कुमार के अलावे कासमा थाना क्षेत्र के पखनौर गांव निवासी सास शीला देवी एक ही बाइक पर सवार थे.

पत्नी और बच्चा लापता: जानकारी के अनुसार झाड़फूंक कराने के लिए ये लोग कुटुंबा के महुआ धाम जा रहे थे. इसी दौरान अम्बा के पास बटाने नदी पर बनी कॉजवे पुल पर पानी होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी. सभी लोग बाइक समेत पानी में गिर गए और तेज धारा में बह गए. स्थानीय गोताखोरों की नजर पड़ी तो संतोष पाल, पुत्र सत्यम कुमार और सास शीला देवी को किसी तरह बचा लिया लेकिन पत्नी प्रियंका देवी और एक वर्षीय अभ्यम कुमार लापता हैं.

हादसे का शिकार महिला
हादसे का शिकार महिला (ETV Bharat)

एनडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीनः मंगलवार की रात ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन सुबह तक लापता महिला और बच्चा का कुछ पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन कर रही है. अम्बा थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अम्बा अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार समेत थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.

"घटना की जानकारी मिली है. बच्चे समेत दो महिला और एक पुरुष नदी में गिर गए थे. तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन एक बच्चा और महिला लापता हैं. एनडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है." -राहुल कुमार, अम्बा थाना प्रभारी

नदी का बढ़ा है जलस्तरः बता दें कि झारखंड और मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से औरंगाबाद की नदियां उफान पर है. सोन, पुनपुन और बटाने समेत अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को एहतियात बरतने की अपील की थी. इसके बावजूद लापरवाही के कारण हादसा हो गया.

कॉजवे पुल पर दो फीट पानीः बता दें कि देव पथ का चौड़ीकरण हो रहा है. औरंगाबाद बटाने नदी पर निर्माधीन पुल के बगल में कॉजवे पुल बनाया गया है. नदी में पानी ज्यादा होने के कारण कॉजवे पुल के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है. इसी पानी से होकर एक ही बाइक पर सवार 5 लोग जा रहे थे. धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गए और सभी पानी में बह गए. गोताखोंरों के द्वारा बचाए गए एक बच्चा समेत तीन लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सोन नद में गिरी चप्पल को निकालने के चक्कर में दो भाई डूबे, लापता - boy drowned in Son river

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बाइक दुर्घटना में 5 सदस्य नदी में बह गए. हालांकि इसमें से तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. घटना जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के बटाने नदी की है. जहां कॉजवे पुल के ऊपर से बाइक पार करने के दौरान 5 लोग नदी में बह गए. लापता लोगों में एक महिला और उसका एक वर्ष का बच्चा शामिल है.

हादसे का शिकार बच्चे का पिता संतोष पाल
हादसे का शिकार बच्चे का पिता संतोष पाल (ETV Bharat)

औरंगाबाद में 5 लोग डूबे: घटना मंगलवार की रात 8 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के दधपि गांव निवासी संतोष पाल, पत्नी प्रियंका देवी और उनके दो बच्चे सत्यम कुमार और अभ्यम कुमार के अलावे कासमा थाना क्षेत्र के पखनौर गांव निवासी सास शीला देवी एक ही बाइक पर सवार थे.

पत्नी और बच्चा लापता: जानकारी के अनुसार झाड़फूंक कराने के लिए ये लोग कुटुंबा के महुआ धाम जा रहे थे. इसी दौरान अम्बा के पास बटाने नदी पर बनी कॉजवे पुल पर पानी होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी. सभी लोग बाइक समेत पानी में गिर गए और तेज धारा में बह गए. स्थानीय गोताखोरों की नजर पड़ी तो संतोष पाल, पुत्र सत्यम कुमार और सास शीला देवी को किसी तरह बचा लिया लेकिन पत्नी प्रियंका देवी और एक वर्षीय अभ्यम कुमार लापता हैं.

हादसे का शिकार महिला
हादसे का शिकार महिला (ETV Bharat)

एनडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीनः मंगलवार की रात ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन सुबह तक लापता महिला और बच्चा का कुछ पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन कर रही है. अम्बा थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अम्बा अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार समेत थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.

"घटना की जानकारी मिली है. बच्चे समेत दो महिला और एक पुरुष नदी में गिर गए थे. तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन एक बच्चा और महिला लापता हैं. एनडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है." -राहुल कुमार, अम्बा थाना प्रभारी

नदी का बढ़ा है जलस्तरः बता दें कि झारखंड और मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से औरंगाबाद की नदियां उफान पर है. सोन, पुनपुन और बटाने समेत अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को एहतियात बरतने की अपील की थी. इसके बावजूद लापरवाही के कारण हादसा हो गया.

कॉजवे पुल पर दो फीट पानीः बता दें कि देव पथ का चौड़ीकरण हो रहा है. औरंगाबाद बटाने नदी पर निर्माधीन पुल के बगल में कॉजवे पुल बनाया गया है. नदी में पानी ज्यादा होने के कारण कॉजवे पुल के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है. इसी पानी से होकर एक ही बाइक पर सवार 5 लोग जा रहे थे. धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गए और सभी पानी में बह गए. गोताखोंरों के द्वारा बचाए गए एक बच्चा समेत तीन लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सोन नद में गिरी चप्पल को निकालने के चक्कर में दो भाई डूबे, लापता - boy drowned in Son river

Last Updated : Sep 18, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.