दौसा : जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, फायरिंग की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दरअसल, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मण बैराड़ा गांव में 11 सितंबर को बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में हरकेश मीना निवासी पाड़ला टोडाभीम के सीने और हाथ में दो गोलियां लग गई थी, जिसे परिजनों ने सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया था.
ऐसे में फायरिंग में घायल युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, मामले में गंभीर रूप से घायल युवक के रिश्तेदार गिर्राज पुत्र रामचंद्र मीना निवासी ब्राह्मण बैराड़ा ने 8 बदमाशों के खिलाफ नामजद सहित करीब 20 अन्य लोगों के खिलाफ फायरिंग कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें - बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, SHO पर चाकू से किया वार - Firing on Police
क्या है पूरा मामला : दरअसल, 11 सितंबर को शाम करीब 6 बजे हथियारों से लैस होकर आए बाइक सवार करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ब्राह्मण बैराड़ा में स्थित एक घर पर हत्या करने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की. इसमें हरकेश मीना के सीने और हाथ में दो गोलियां लगी, जिससे हरकेश मीना गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद गांव में भय का माहौल बन गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना और सिकंदरा थाना प्रभारी सुणी लाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
5 आरोपी गिरफ्तार : डीएसपी दीपक मीना ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी, साइबर और थाना स्तर पर 5 टीमों का गठन कर बदमाशों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी. ऐसे में पुलिस को 5 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि फायरिंग के मामले में पुलिस ने संतोष छावड़ी (25) पुत्र धर्म सिंह गुर्जर, हुकुम सिंह (18) पुत्र हरज्ञान सिंह गुर्जर, बबलू योगी (19) पुत्र गोवर्धन योगी, करण सिंह (21) पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी कालवान मानपुर और मलखान गुर्जर (19) पुत्र रामनारायण गुर्जर निवासी नानगवाड़ा गुरजरान को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.