जयपुर. अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन फिल्म और टेलीविजन एक्टर सोनू मिश्रा ने 11 मिनट 11 सेकंड की विजुलाइज हनुमान चालीसा रिलीज की है. इसके जरिए उन्होंने न सिर्फ युवाओं को प्रेरित करने का काम किया गया है. बल्कि सर्व धर्म समभाव का संदेश भी दिया है.
हनुमान चालीसा को लेकर सोनू मिश्रा ने बताया कि उनका शुरुआत से सपना था कि भगवान हनुमान से रिलेटेड कुछ ऐसा क्रिएट करें, जो आज के यूथ को कनेक्ट कर पाए. हालांकि हनुमान चालीसा कई बड़े चैनल और सोशल मीडिया पर है, लेकिन आज का यूथ सिर्फ पेरेंट्स की वजह से हनुमान चालीसा सुन और बोल रहा है. उनका खास लगाव देखने को नहीं मिलता. यूथ में इंटरेस्ट जगाने के लिए 11 मिनट 11 सेकंड की विजुलाइज हनुमान चालीसा तैयार की गई है. इसे 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रिलीज किया गया. इस हनुमान चालीसा के साथ युवाओं को जोड़ती हुई एक स्टोरी लाइन है.
इसे भी पढ़ें- भगवान राम और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान गुलाबी नगरी, भक्तों ने एक स्वर में किया हनुमान चालीसा का पाठ
लक्ष्यहीन पथिक की कहानी : सोनू मिश्रा ने बताया कि एक युवा जो अपनी जिंदगी से परेशान है, जिसे जिंदगी का कोई मकसद नहीं मिल रहा. ऐसे पथिक का भगवान हनुमान किस तरह पाथेय बने, ये इस हनुमान चालीसा के माध्यम से दर्शाया गया है. इसके साथ ही इस हनुमान चालीसा के जरिए सोशल मैसेज देने का भी प्रयास किया गया है, चूंकि भगवान राम सिर्फ 100 करोड़ हिंदू लोगों के ही नहीं, बल्कि डेढ़ सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के हैं. इस हनुमान चालीसा में सर्वधर्म समभाव का मैसेज देते हुए हर धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल के आसपास राम का नाम लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सभी सिंगर बॉलीवुड के मशहूर गायक : उन्होंने बताया कि इस हनुमान चालीसा को गाने वाले सभी सिंगर भी बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं. इनमें साबरी ब्रदर्स, शाहिद माल्या और अल्तमश फरीदी तीनों का नाम शामिल है. सोनू मिश्रा ने कहा कि हनुमान चालीसा को लोग पढ़ तो लेते हैं, बोल भी लेते हैं, लेकिन समझते नहीं हैं. इसके हर दोहे से एनर्जी मिलती है. बल, बुद्धि, विवेक मिलता है. जिस स्टोरी लाइन के साथ हनुमान चालीसा का वीडियो बनाया गया है, उस स्टोरी का भावार्थ भी यही है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कई मशहूर म्यूजिक कंपनी ने हनुमान चालीसा के इस ऑडियो का ऑफर दिया था, लेकिन वो खुद इसका बड़े स्तर पर वीडियो बनाना चाहते थे. इसलिए महज 4 दिन में वीडियो बनाकर रिलीज किया और अब जनता पर निर्भर है कि वो इस वीडियो को कितना प्यार दे. इसलिए आगे हनुमान चालीसा पर पूरी मूवी भी प्लान कर रहे हैं.