ETV Bharat / state

रामनगर में 11 मार्च को सामाजिक संस्था कराएगी 5 निर्धन कन्याओं का विवाह, तैयारियां शुरू

Mass marriage in Ramnagar रामनगर की सामाजिक संस्था निर्धन कन्याओं का विवाह कराएगी. सोमवार 11 मार्च 2024 को ये सामूहिक विवाह रामनगर के अग्रवाल सभा भवन में हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगा. संस्था के पदाधिकारियों कहना है कि वो पिछले 4 साल में 20 से ज्यादा निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है.

Marriage in ramnagar
रामनगर विवाह समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 3:05 PM IST

रामनगर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फर्स्ट स्टेप एन बी प्राउड संस्था द्वारा रामनगर में 11 मार्च को पांच निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया जा रहा है. वैवाहिक कार्यक्रम रामनगर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित होगा. विवाह में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल होकर आशीर्वाद देंगे.

पांच निर्धन कन्याओं का होगा विवाह: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक शुभांकर शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों की भांति इस बार पांचवें वर्ष भी पांच निर्धन कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के 20-20 लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों पक्षों के भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है. विवाह में संस्था द्वारा जरूरी सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किये जाएंगे.

ऐसा होगा वैवाहिक कार्यक्रम: शुभांकर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा दोनों पक्षों के आई कार्ड बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल पर उन्हीं लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिनके पास आई कार्ड मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद पांचों दूल्हों की बैंड बाजे के साथ संयुक्त रूप से बारात भी निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सौभाग्यवती भव: भाग 5 के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. बता दें कि संस्था द्वारा पिछले 4 वर्ष में 20 से ज्यादा निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह करवाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: तुलसी विवाह के मौके एक साथ निकली 42 दूल्हों की बारात, लोगों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

रामनगर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फर्स्ट स्टेप एन बी प्राउड संस्था द्वारा रामनगर में 11 मार्च को पांच निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया जा रहा है. वैवाहिक कार्यक्रम रामनगर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित होगा. विवाह में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल होकर आशीर्वाद देंगे.

पांच निर्धन कन्याओं का होगा विवाह: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक शुभांकर शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों की भांति इस बार पांचवें वर्ष भी पांच निर्धन कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के 20-20 लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों पक्षों के भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है. विवाह में संस्था द्वारा जरूरी सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किये जाएंगे.

ऐसा होगा वैवाहिक कार्यक्रम: शुभांकर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा दोनों पक्षों के आई कार्ड बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल पर उन्हीं लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिनके पास आई कार्ड मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद पांचों दूल्हों की बैंड बाजे के साथ संयुक्त रूप से बारात भी निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सौभाग्यवती भव: भाग 5 के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. बता दें कि संस्था द्वारा पिछले 4 वर्ष में 20 से ज्यादा निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह करवाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: तुलसी विवाह के मौके एक साथ निकली 42 दूल्हों की बारात, लोगों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

Last Updated : Feb 26, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.