ETV Bharat / state

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो मुंबई में, सीएम भजन लाल आज होंगे रवाना - Rising Rajasthan - RISING RAJASTHAN

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 सितंबर को मुंबई में होगा. इस रोड शो के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज शाम को मुंबई के लिए रवाना होंगे. रोड शो के जरिये सीएम भजन लाल उद्योग जगत के कई दिग्गजों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.

पहला रोड शो मुंबई में
पहला रोड शो मुंबई में (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 10:18 AM IST

जयपुर. इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है. देशी-विदेशी उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश को आमंत्रित करने के लिए हो रहे इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद कर रहे हैं. रोड शो के लिए सीएम भजन लाल शर्मा आज शाम को ही मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस दौरान निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू / MoUs) पर हस्ताक्षर, राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ भी होगा.

सीएम का ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम:-

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात्रि: 07.00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
  • रात 08.30 बजे मुंबई पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम मुंबई होगा
  • 30 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे “राइजिंग राजस्थान” कर्टेन-रेजर (Curtain Raiser) एंड रोड शो ट्राइडेंट होटल, नरीमन प्वाइंट, मुंबई में करेंगे
  • दोपहर: 01.20 बजे CM प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
  • दोपहर 2.30 बजे उद्योग जगत के लोगों से वन टू वन मीटिंग होगी. रात्रि विश्राम मुंबई में होगा.
  • 31‌ अगस्त, शनिवार को सुबह 11.35 बजे मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

पढ़ें: कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले, न्यायिक कर्मचारियों के लिए दो संतान की बाध्यता हटाई, ट्रांसफर पॉलिसी ड्राफ्ट का हुआ प्रजेंटेशन - Cabinet meeting
उद्योग जगत की हस्तियों से वन टू वन संवाद : मुंबई रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जिन्होंने पहले से राजस्थान में निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में हो रहे औद्योगिक परिवर्तन और बुनियादी ढाँचे के निर्माण के बारे में इन दिग्गजों ने जो देखा है, उसके बारे में भी ये बात करेंगे. इसके अलावा, यह रोड शो ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाएगा साथ उद्योग व कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों और बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा. इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखायी जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर एवं तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी. मुंबई रोड शो में माननीय मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रीको लिमिटेड के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग के कमिश्नर रोहित गुप्ता सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.

देश विदेश में होंगे रोड शो : मुंबई में होने वाला यह रोड शो समिट इंडस्ट्री पार्टनर, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा, अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करने जा रही है, ताकि देशी-विदेशी निवेशकों, संस्थानों, निगमों और उद्योगों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सके. इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा. रोड शो के अलावा, राजस्थान सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में कई रिजनल समिट और सेक्टोरल प्री-समिट भी आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य राज्य के मौजूदा उद्योगों और उद्यमियों एवं नए निवेशकों के साथ बातचीत करना है. इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में किया जाएगा और इसके अंतगर्त पर्यटन, शहरी विकास, आईटी और आईटीईएस, उद्योग, कृषि, खान और पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

पढ़ें: बीजेपी प्रभारी राधा मोहन को पायलट का जवाब, बोले- उपचुनाव में देख लिया जाएगा, किसकी क्या राजनीति है ? - Sachin Pilot on Radha Mohan

क्या है राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है. इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है. इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा.

जयपुर. इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है. देशी-विदेशी उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश को आमंत्रित करने के लिए हो रहे इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद कर रहे हैं. रोड शो के लिए सीएम भजन लाल शर्मा आज शाम को ही मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस दौरान निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू / MoUs) पर हस्ताक्षर, राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ भी होगा.

सीएम का ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम:-

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात्रि: 07.00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
  • रात 08.30 बजे मुंबई पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम मुंबई होगा
  • 30 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे “राइजिंग राजस्थान” कर्टेन-रेजर (Curtain Raiser) एंड रोड शो ट्राइडेंट होटल, नरीमन प्वाइंट, मुंबई में करेंगे
  • दोपहर: 01.20 बजे CM प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
  • दोपहर 2.30 बजे उद्योग जगत के लोगों से वन टू वन मीटिंग होगी. रात्रि विश्राम मुंबई में होगा.
  • 31‌ अगस्त, शनिवार को सुबह 11.35 बजे मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

पढ़ें: कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले, न्यायिक कर्मचारियों के लिए दो संतान की बाध्यता हटाई, ट्रांसफर पॉलिसी ड्राफ्ट का हुआ प्रजेंटेशन - Cabinet meeting
उद्योग जगत की हस्तियों से वन टू वन संवाद : मुंबई रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जिन्होंने पहले से राजस्थान में निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में हो रहे औद्योगिक परिवर्तन और बुनियादी ढाँचे के निर्माण के बारे में इन दिग्गजों ने जो देखा है, उसके बारे में भी ये बात करेंगे. इसके अलावा, यह रोड शो ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाएगा साथ उद्योग व कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों और बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा. इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखायी जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर एवं तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी. मुंबई रोड शो में माननीय मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रीको लिमिटेड के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग के कमिश्नर रोहित गुप्ता सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.

देश विदेश में होंगे रोड शो : मुंबई में होने वाला यह रोड शो समिट इंडस्ट्री पार्टनर, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा, अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करने जा रही है, ताकि देशी-विदेशी निवेशकों, संस्थानों, निगमों और उद्योगों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सके. इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा. रोड शो के अलावा, राजस्थान सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में कई रिजनल समिट और सेक्टोरल प्री-समिट भी आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य राज्य के मौजूदा उद्योगों और उद्यमियों एवं नए निवेशकों के साथ बातचीत करना है. इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में किया जाएगा और इसके अंतगर्त पर्यटन, शहरी विकास, आईटी और आईटीईएस, उद्योग, कृषि, खान और पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

पढ़ें: बीजेपी प्रभारी राधा मोहन को पायलट का जवाब, बोले- उपचुनाव में देख लिया जाएगा, किसकी क्या राजनीति है ? - Sachin Pilot on Radha Mohan

क्या है राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है. इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है. इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.