गैरसैंण/कोटद्वार: लोकसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं तो वहीं निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर कमर कस लिया है. इसी कड़ी में चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी एनआईसी कक्ष में ईवीएम मशीनों का पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया. जिसमें 966 बीयू, 966 सीयू और 990 वीवीपैट मशीनों को विधानसभा के हिसाब से आवंटित किया गया. वहीं, कोटद्वार में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 लाख से ज्यादा की नकदी पकड़ी है.
चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए हर स्तर पर निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पूरा अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही पारदर्शिता बरते जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी. इसके बाद सबके सामने ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया. पहले चरण में मशीनों की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के जरिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटन किया गया.
दूसरे चरण में रेंडमाइजेशन के जरिए ही ईवीएम मशीनों को बूथ वार आवंटन किया जाएगा. पहले रेंडमाइजेशन के लिए बदरीनाथ विधानसभा के लिए 348 सीयू, 348 बीयू और 359 वीवीपैट का आवंटन किया गया. थराली विधानसभा के लिए 345 सीयू, 345 बीयू और 349 वीवीपैट का आवंटन हुआ. जबकि, कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 270 सीयू, 270 बीयू और 279 वीवीपैट भेजा गया. इन मशीनों में रिजर्व व्यवस्था के लिए आवंटित मशीनें भी शामिल हैं.
कोटद्वार में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 4 लाख की नकदी: लोकसभा चुनाव और होली पर्व होने से पुलिस प्रशासन के लिए शांति कायम करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. गढ़वाल का द्वार माने जाने कोटद्वार की सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद से लगा हुआ है. ऐसे में इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होनी आम बात है. ऐसे में कोटद्वार पुलिस प्रशासन ने होली से पहले वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक ली. साथ होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.
वहीं, लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बॉर्डर पर कौड़ियां चेक पोस्ट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी कड़ी में कोटद्वार पुलिस ने कौड़ियां पुलिस चेक पोस्ट से 4 लाख 35 हजार रुपए की नगदी कब्जे में ली है. इसके अलावा पौड़ी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से सघन चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही सभी पुलिस चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-