ETV Bharat / state

झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, एनडीए और इंडिया गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का किया दावा, सरयू राय ने कही ये बात - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP and Congress reaction on voting in Jharkhand. देश में चौथे और झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव आज सभी चार संसदीय सीटों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस बार के मतदान प्रतिशत से उत्साहित बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

First Phase Of Voting In Jharkhand
झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद बयान देते विभिन्न दलों के नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 10:36 PM IST

झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद बयान देते विभिन्न दलों के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और झारखंड के लिए प्रथम चरण में आज राज्य की चार लोकसभा सीट खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में मतदान हुआ. भारत निर्वाचन आयोग से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक 63.14% मतदान होने की जानकारी दी गई है. इस आंकड़े में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सभी चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ.

बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा

झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा और झारखंड कांग्रेस ने प्रथम चरण की सभी चार सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. वहीं पूर्व मंत्री और अनुभवी राजनेता सरयू राय ने कहा कि जनता जिस तरह से मौन धारण किए हुए हैं उसके बाद कुछ भी अनुमान लगाना आसान नहीं है.

राहुल गांधी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया-कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज झारखंड की चार लोकसभा सीट लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम में वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए खुशी जताते हुए कहा कि यह चारों की चारों सीट कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खाते में जा रही है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जनता ने मतदान किया है, उससे साफ हो गया है कि राज्य की जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

झारखंड के सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा

राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता को विश्वास है कि अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो न सिर्फ अलग सरना धर्म कोड की मांग पूरी होगी, बल्कि लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से भी मुक्ति भी मिलेगी. राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने आज इस विश्वास के साथ कांग्रेस, झामुमो और राजद के उम्मीदवार को वोट दिया है कि केंद्र में इंडिया की सरकार में आरक्षण और संविधान सुरक्षित रहेगा. हर घर की महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए मिलेंगे और पहली नौकरी पक्की होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज से राज्य की राजनीति में भाजपा के पतन की शुरुआत हो गई है और 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे कि झारखंड के सभी 14 सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है.

हर तरफ खिलेगा कमल ही कमल- भाजपा

झारखंड के लिए प्रथम चरण और आम चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण में आज हुए लोहरदगा, पलामू ,खूंटी और सिंहभूम लोकसभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर खुशी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सरोज सिंह ने कहा कि आज जिस तरह की वोटिंग हुई है उसके लिए सबसे पहले चारों लोकसभा क्षेत्र की जनता और मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद और बधाई है. उन्होंने कहा कि आज हुई वोटिंग से स्पष्ट हो गया है कि जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर है.

कांग्रेस के नेताओं को दिन में ही सपने देखने की आदतः सरोज सिंह

सरोज सिंह ने कहा कि आज हुए मतदान वाले चारों लोकसभा सीट पर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, बल्कि वोटों का अंतर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को मिले वोट से दोगुना से भी ज्यादा का होगा. भाजपा नेता सरोज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को दिन में ही सपने देखने की आदत है, उन्हें 4 जून तक सपने देखने दीजिए. जब मतों की गिनती होगी तब कांग्रेस के नेताओं को पता चल जाएगा कि राज्य की जनता किसकी विदाई करती है.

चार रिजर्व सीटों पर आज हुआ चुनाव

झारखंड में आज चुनाव के प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट में सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा अनुसूचित जनजाति आरक्षित है और पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. भाजपा चारों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस दो लोकसभा सीट खूंटी और लोहरदगा और झामुमो सिंहभूम लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारी थी. इस चरण में पलामू लोकसभा पर इंडिया ब्लॉक के तहत राजद की उम्मीदवार ममता भुईयां चुनाव मैदान में थीं. 2019 की लोकसभा चुनाव के नतीजे के अनुसार आज जिन चार लोकसभा सीट पर मतदान हुए हैं उसमें से तब तीन सीटें भाजपा के पास और एक सिंहभूम सीट कांग्रेस के पास थी.

ये भी पढ़ें-

LOK SABHA ELECTION HIGHLIGHTS: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 64. 30 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग, दिग्गजों किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

जयपाल सिंह मुंडा के गांव में दिखा वोटिंग का उत्साह, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने की प्रत्याशी और मुद्दों पर बात - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद बयान देते विभिन्न दलों के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और झारखंड के लिए प्रथम चरण में आज राज्य की चार लोकसभा सीट खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में मतदान हुआ. भारत निर्वाचन आयोग से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक 63.14% मतदान होने की जानकारी दी गई है. इस आंकड़े में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सभी चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ.

बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा

झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा और झारखंड कांग्रेस ने प्रथम चरण की सभी चार सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. वहीं पूर्व मंत्री और अनुभवी राजनेता सरयू राय ने कहा कि जनता जिस तरह से मौन धारण किए हुए हैं उसके बाद कुछ भी अनुमान लगाना आसान नहीं है.

राहुल गांधी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया-कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज झारखंड की चार लोकसभा सीट लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम में वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए खुशी जताते हुए कहा कि यह चारों की चारों सीट कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खाते में जा रही है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जनता ने मतदान किया है, उससे साफ हो गया है कि राज्य की जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

झारखंड के सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा

राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता को विश्वास है कि अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो न सिर्फ अलग सरना धर्म कोड की मांग पूरी होगी, बल्कि लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से भी मुक्ति भी मिलेगी. राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने आज इस विश्वास के साथ कांग्रेस, झामुमो और राजद के उम्मीदवार को वोट दिया है कि केंद्र में इंडिया की सरकार में आरक्षण और संविधान सुरक्षित रहेगा. हर घर की महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए मिलेंगे और पहली नौकरी पक्की होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज से राज्य की राजनीति में भाजपा के पतन की शुरुआत हो गई है और 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे कि झारखंड के सभी 14 सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है.

हर तरफ खिलेगा कमल ही कमल- भाजपा

झारखंड के लिए प्रथम चरण और आम चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण में आज हुए लोहरदगा, पलामू ,खूंटी और सिंहभूम लोकसभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर खुशी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सरोज सिंह ने कहा कि आज जिस तरह की वोटिंग हुई है उसके लिए सबसे पहले चारों लोकसभा क्षेत्र की जनता और मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद और बधाई है. उन्होंने कहा कि आज हुई वोटिंग से स्पष्ट हो गया है कि जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर है.

कांग्रेस के नेताओं को दिन में ही सपने देखने की आदतः सरोज सिंह

सरोज सिंह ने कहा कि आज हुए मतदान वाले चारों लोकसभा सीट पर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, बल्कि वोटों का अंतर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को मिले वोट से दोगुना से भी ज्यादा का होगा. भाजपा नेता सरोज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को दिन में ही सपने देखने की आदत है, उन्हें 4 जून तक सपने देखने दीजिए. जब मतों की गिनती होगी तब कांग्रेस के नेताओं को पता चल जाएगा कि राज्य की जनता किसकी विदाई करती है.

चार रिजर्व सीटों पर आज हुआ चुनाव

झारखंड में आज चुनाव के प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट में सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा अनुसूचित जनजाति आरक्षित है और पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. भाजपा चारों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस दो लोकसभा सीट खूंटी और लोहरदगा और झामुमो सिंहभूम लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारी थी. इस चरण में पलामू लोकसभा पर इंडिया ब्लॉक के तहत राजद की उम्मीदवार ममता भुईयां चुनाव मैदान में थीं. 2019 की लोकसभा चुनाव के नतीजे के अनुसार आज जिन चार लोकसभा सीट पर मतदान हुए हैं उसमें से तब तीन सीटें भाजपा के पास और एक सिंहभूम सीट कांग्रेस के पास थी.

ये भी पढ़ें-

LOK SABHA ELECTION HIGHLIGHTS: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 64. 30 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग, दिग्गजों किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

जयपाल सिंह मुंडा के गांव में दिखा वोटिंग का उत्साह, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने की प्रत्याशी और मुद्दों पर बात - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.