जयपुर. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भाजपा के विजय रथ को रोकने में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश की 25 में से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. लेकिन अभी भी 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगना बाकि है. इनमें से सात सीट ऐसी हैं. जहां पहले चरण में चुनाव होना है. इन सीटों पर चुनावी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मंगलवार को हुई बैठक में राजस्थान की बची हुई सीटों को लेकर चर्चा होनी थी. लेकिन नहीं हो पाई. अब आज शाम को दिल्ली में ही होने वाली CEC की बैठक में बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा होगी. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि प्रह्लाद गुंजल सहित कई अन्य नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कई सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के टिकट घोषित करेगी. बता दें कि कांग्रेस ने फिलहाल दस सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. जबकि भाजपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आठ सीटें ऐसी हैं. जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला भी तय हो गया है.
कांग्रेस ने यहां उतारे प्रत्याशी : कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश की दस सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें से बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, अलवर और भरतपुर में पहले चरण में चुनाव है. जबकि पहले चरण में शामिल जयपुर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम घोषित होना बाकि है. बताया जा रहा है कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटों पर प्राथमिकता से चर्चा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में आज से शुरू होंगे पहले चरण के लिए नामांकन, जानिए नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया
कांग्रेस ने दस सीटों पर खोले पत्ते, आठ पर मुकाबला तय : कांग्रेस ने अभी दस सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि भाजपा 15 सीटों पर टिकट दे चुकी है. बीकानेर में कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल का मुकाबला भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल से होगा. चूरू में कांग्रेस के राहुल कस्वा और भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया, अलवर में कांग्रेस के ललित यादव का भाजपा के भूपेंद्र यादव से, भरतपुर में कांग्रेस के संजना जाटव का भाजपा के रामस्वरूप कोली से, जोधपुर में कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से, जालोर कांग्रेस के वैभव गहलोत भाजपा के लुंबाराम चौधरी से, उदयपुर में ताराचंद मीणा भाजपा के मन्नालाल रावत से और चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस के उदयलाल आंजना भाजपा के सीपी जोशी से टक्कर लेंगे.
इन सीटों पर फंसा है पेंच : राजस्थान की जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और श्रीगंगानगर जैसी करीब छह सीटों पर कांग्रेस का टिकट फाइनल होने में पेच फंसा हुआ है. जयपुर और जयपुर ग्रामीण में दो बड़े नेता अपने-अपने मनचाहे व्यक्ति को टिकट दिलवाने में जुटे हैं. जबकि सीकर में भी दो दावेदारों के नाम पर एकराय नहीं बन पाई है. नागौर में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन को लेकर बात अटकी हुई है. कमोबेश यही स्थिति बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर है.